डोईवाला;
उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायत राज संगठन, युवा कांग्रेस व एनएसयुआई द्वारा आधार कार्ड बनाने में हो रही समस्या के सम्बंध में डोईवाला तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा को डोईवाला उप-ज़िलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र की जनता को आधार कार्ड बनाने के लिये कई तकलीफ़ों से गुजरना पड़ रहा है । पूर्व में आधार कार्ड बनाने के लिये सरकार द्वारा डोईवाला क्षेत्र में कई जन सुविधा केंद्र उपलब्ध कराये गये थे । मगर आज सिर्फ़ डोईवाला एसबीआई बैंक में ही यह सुविधा उपलब्ध है । रोज़ाना सिर्फ़ पचास लोगों को ही यह सुविधा मिल रही है जिसके लिये जनता को सुबह 3 बजे से भरी सर्दी में बैंक के बाहर लंबी लाईन लगाने को मजबूर होना पड़ता है । आधार कार्ड की सुविधा के लिये पहले की तरह डोईवाला क्षेत्र में जन सुविधा केंद्र या सभी बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाये । ज्ञापन सौंपने वालों में डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, डोईवाला एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष हर्षित उनियाल, परवादून कांग्रेस ज़िला सचिव बलबीर सिंह बिंदा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिस्ट,शुभम क़ामबोज,सावन राठोर,रोहित नेगी, आरिफ़ अली, रोहन,मेहरबान, राहुल आर्य,सुभाष, लुकमान, आसिफ़ हसन आदी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें