ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत छिददरवाला मे आन्तरिक सम्पर्क मार्ग को चौडीकरण को लेकर ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । सौपे गये ज्ञापन मे कहा कि छिददरवाला मे गजेन्द्र शाही के घर से ओम प्रकाश के घर तक सम्पर्क मार्ग सरकारी दस्तावेज पर 32 फीट था ।जिसमें अतिक्रमण से अब सम्पर्क मार्ग 12 फीट तक सिमट गया । इस दौरान सिमट रहे सम्पर्क मार्ग को चौडीकरण कर 16 फीट करने पर ग्रामीणो मे सहमति बनी । जिस पर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से सम्पर्क मार्ग को चौडीकरण कर 16 फीट करने माँग की ।ज्ञापन देने वालो मे क्षेत्र पचांयत सदस्य गोकुल रमोला, रवि पोखरियाल भगत बगियाल ,त्रिलोक बेन्दवाल धनबीर बेन्दवाल, प्रकाश पैन्यूली आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें