Halloween party ideas 2015



हरिद्वार;



बीइंग भगीरथ टीम ने नमामि गंगे व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में उत्तराखण्ड जल संस्थान तथा राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप के सदस्यों के साथ रन फार गंगा मैराथन का आयोजन किया। मैराथन में बड़ी संख्या में युवक युवतियों एवमं सभ्रांत नागरिकों ने गंगा स्वच्छता व संरक्षण के लिए ढाई किलोमीटर लंबी दौड़ लगायी। भल्ला कालेज मैदान से शुरू हुई मैराथन को पीएसी कमाण्डेंट रोशनलाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पीएसी कमाण्डेंट रोशनलाल शर्मा ने कहा कि बीइंग भगीरथ टीम के प्रयासों की जितनी सराहना की जाए उतना कम है। गंगा को अविरल, स्वच्छ बनाने में युवाओं की यह मुहिम अवश्य ही रंग ला रही है। धर्मनगरी में जनचेतना लाने के लिए आयोजित रन फार गंगा मैराथन युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश बनेगी। नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए ऐसे आयोजनों लगातार किए जाने चाहिए। जिससे लोग गंगा के प्रति अधिक जागरूक व जिम्मेदार बनें। बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल वाॅल पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश देने के अलावा गंगा घाटों पर निरंतर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। युवाओं की एक बड़ी फौज गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में जुटी हुई है। जिसके परिणाम अवश्य ही लाभकारी सिद्ध होंगे। बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि केयर कालेज आॅफ नर्सिंग, अरिहंत कालेज, पुलिस व पीएसी के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवी जिले भर से आए धावकों व गंगा प्रेमियों का एक स्थान पर एकत्र होकर दिया गया गंगा स्वच्छता अविरलता का संदेश निश्चय ही लोगों को प्रेरित करने का काम करेगा। शिखर पालीवाल ने कहा कि नमामि गंगे द्वारा आयोजित गंगा उत्सव के दूसरे दिन भल्ला कालेज से शुरू हुई रन फार गंगा मैराथन शिवालिकनगर नगर पालिका परिसर में संपन्न हुई। समापन पर लिटिल मैरी स्कूल द्वारा मंजू सिंह के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने बच्चों ने गंगा संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों व अतिथीयों को गंगा स्वच्छता व निर्मलता के लिए शपथ भी दिलायी गयी। मैराथन में ऋषिकेश से आयी दिव्यांग नीरजा गोयल ने व्हीलचेयर से रेस में हिस्सा लिया। जोकि अन्य प्रतिभागियों के लिए भी प्रेरणा का संदेश बना। मैराथन के समापन समारोह का संचालन कर रहे उज्जवल पंडित ने बताया कि मैराथन में पुरूष वर्ग में विनय गौड़ तथा महिला वर्ग में तान्या भट्ट को प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। अन्य वर्गो में भी नकद व सांत्वना पुरूस्कार अनेक प्रतिभागियों को जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार की और से प्रदान किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, शिवालिकनगर नगर पालिका के ईओ गुरमीत सिंह, सभासद पंकज चैहान, हरिओम चैहान, पूर्व पार्षद राहुल शर्मा, भूपेश पाण्डे, आलोक शर्मा, हन्नी सैनी, तन्मय शर्मा, मोहित विश्नोई, शिवम अरोड़ा, आदित्य भारती, करण सागर, गोकुल, सूरज, तन्मय गुप्ता, मोहित शर्मा, ऋषभ, अनमोल, अभिनव चैहान, जल संस्थान के अधिकारी, नमामि गंगे टीम और सुरभि लोक संस्था से आशीष तिवारी व अन्य सदस्य शामिल रहे।

..

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.