ऋषिकेश :
श्यामपुर क्षेत्र के गुमानीवाला स्थित ग्लास फैक्ट्री पर हरिद्वार ऋषिकेश मुख्यमार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्मित नाली को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाअधिकारी ऋषिकेश से शिकायत दर्ज कराई है।उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उक्त ग्लास फैक्ट्री परिसर में आने जाने वाले भारी वाहनों की पार्किंग करने के उद्देश्य से लगभग 200 मीटर लम्बाई की नाली को ध्वस्त कर पाट दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित नाली को ध्वस्त करने से नाली के निर्माण में हुए सरकारी धन का नुकसान पहुंचाया गया है। छात्र संघ अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से सरकारी धन को नुकसान पहुचाने वाले सम्बन्धित पक्ष व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें