Halloween party ideas 2015

हरिद्वार नवनियुक्त एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने आते ही कर दिया कमाल का कार्य, जब पुलिसकर्मियों को उन्होंने एज बेहतरीन   संदेश दिया।

हुआ यूं कि औपचारिक तौर पर पदभार संभालते ही नगर भ्रमण करके, एसएसपी जब अपने कार्यालय पर वापसी करते वक्त, शहर के सबसे व्यस्तम चौराहे पर मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही महिला कांस्टेबल कल्पना का उत्साहवर्धन हेतु नगद राशि इनाम स्वरूप दिया।
कल शाम एसएसपी हरिद्वार जन्मजेय खंडूरी सीसीआर में पत्रकारों से औपचारिक भेंट कर वापिस लौट रहे थे तभी एसएसपी ने देखा कि ट्रैफिक को नियंत्रण करने में एक महिला कांस्टेबल बड़ी मुस्तेदी से अपना कार्य कर रही है,इस कार्य से प्रभावित होकर पुलिस कप्तान ने अपनी गाड़ी से उतरकर महिला कांस्टेबल को शाबाशी थी साथ मे नगद इनाम देकर उत्साहवर्धन किया।

अब इस तरह से एक महिला कांस्टेबल को सम्मानित करके पुलिस कप्तान ने यह संदेश दे दिया है कि अगर अच्छा कार्य करोगे तो क्राइम मीटिंग में सम्मानित होने का इंतजार नही करना होगा,मौके पर ही सम्मानित कर दिया जाएगा।

  रागिब नसीम

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.