ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत श्यामपुर मे भल्ला फार्म, भट्टा कालोनी ,नम्बरदार फार्म मे किसानो के लिये घोडे एवं खच्चरों परेशानी का सबब बने हुये है जिससे परेशान किसानों ने सोमवार को ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट के नेतृत्व एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट ने कहा कि नम्बरदार फार्म मे किसानों द्वारा बोयी गयी में गेहूं, फसल को घोडे एव खच्चरों ने नष्ट कर दी । जिस कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है ।
जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जिससे किसानों को हुये नुकसान पर घोडे एवं खच्चरों के मालिकों पर कार्यवाही एव फसलों को हुये नुकसान पर मुआवजा देने माँग की । ज्ञापन देने वालों में कृष्णा देवी ,चंद्रकला इन्द्रा देवी,धन्ना देवी भंडारी ,मकानी देवी ,पूर्णा देवी असवाल ,राहुल बिष्ट मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें