Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी ;

चिरंजीव सेमवाल

बाडाहाट के थौलू के अवसर पर बैटमिंटन प्रतियोगिता का खिताब उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी व जिला कल्याण अधिकारी   विजय प्रताप भंडारी ने जीता।


बता दे कि  बैटमिंटन हाॅल पूरीखेत में आयोजित बैटमिंटन प्रतियोगिता के युगल मुकाबले के पहले राउंड में उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी व युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी की जोड़ी ने मुकेश एण्ड जोड़ी को आसानी से 21-10, 21-17 से हराकर दूसरे दौर राउंड में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला समीरखान एण्ड जोड़ी से हुआ। दूसरे दौर में  देवेन्द्र नेगी व विजय प्रताप भण्डारी की जोड़ी ने समीरखान एण्ड  जोड़ी को 21-19, 21-17 से हरा कर सेमीफानल में प्रवेश किया। सेमीफानल में देवेन्द्र नेगी व विजय प्रताप भण्डारी की जोड़ी का मुकाबला पुनीत मुखीजा एवं ज्योतिप्रकाश जोड़ी से हुआ जिसमें देवेन्द्र नेगी एवं विजय प्रताप भण्डारी की जोड़ी ने मुकाबला 21-19, 21-13 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। 
फाइनल में देवेन्द्र नेगी व विजय प्रताप भण्डारी की जोड़ी का मुकाबला संतोष सकलानी व महेश कुड़ियाल की जोड़ी से हुआ। फाइनल मुकाबला काफी कड़ा एवं संर्घषपूर्ण रहा। फाइनल मुकाबले का पहला सैट संतोष सकलानी व महेश कुड़ियाल की जोड़ी ने 17-21 जीता जबकि दूसरा तथा तीसरा सैट देवेन्द्र नेगी व विजय प्रताप भण्डारी की जोड़ी ने 21-15, 21-19 से जीतकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस संतोष सकलानी व महेश कुड़ियाल की जोड़ी ने सुमन व लोकेन्द्र तथा गौरव व अमित की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैटमिंटन मुकाबले में रेफरी/निर्णायक की भूमिका विवेक सुन्दरीयाल ने निभायी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.