डोईवाला;
संकट के दौर से गुजर रही राजधानी की एकमात्र शुगर मिल जो कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का आकर्षण केंद्र भी है,उसके कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नही किये जाने पर , अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत का घेराव किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि समय रहते उनको वेतन का भुगतान नही किया गया तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
डोईवाला चीनी मिल के श्रमिक संगठनों पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने
समन्वय समिति चीनी मिल के सयोजक विजय शर्मा, कमल बहादुर, कृष्ण पाल शर्मा, सुभाष पाल, गोपाल शर्मा,
राम मिलन,,राकेश कोठारी, नरेन्द्र धीमान, अरविंद शर्मा, सतीश कश्यप के नेतृत्व मे चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री मनमोहन सिंह रावत का घेराव किया श्रमिक महामंत्री विजय शर्मा, कमल बहादुर, कृष्ण पाल शर्मा, राकेश कोठारी ने कहा कि प्रबंधक द्वारा चीनी मिल वेजबोर्ड कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान के 1/10/2015 से 31 दिशम्बर तक 2016 एरियर का भुगतान अभी तक नही किया गया और पुनरीक्षित वेतनमान को लेखा विभाग की पंजिका पत्री में अकिंत नही किया गया है और चीनी मिल कर्मचारियों का नवम्बर, दिशम्बर माह वेतन नही दिया और जनवरी का भी वेतन आ चुका है।
श्रमिक संगठन राम मिलन, राकेश कोठारी, सुभाष पाल,नरेन्द्र धीमान, अरविंद शर्मा, सतीश कश्यप ने कहा कि मिल कर्मचारियों का पूर्व वषों का ओवरटाइम, मेडिकल बिल, सीजनल कर्मचारियों का पिछले वर्ष का फाइनल हिसाब, पिछले वर्ष का अवकाश का नगदीकरण, कर्मचारी सेवा निवृत्त होने पर लगभग 30 से 40 उनके सम्पूर्ण देयो का भुगतान नही हुआ और कर्मचारियों के मृतक होने पर उनके वारिसों को मृतक आश्रितों के रुप में अभी तक नियुक्ति नही दी गयी गई और कर्मचारियों के समस्त देयो का भुगतान नही किया है ।
इस सम्बंध में अधिशासी निदेशक को अवगत कराया गया था परन्तु प्रबंधक मण्डल द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर अपनी आँखों बन्द करे बैठा है,।
अतः मिल कर्मचारियों की पूर्व लम्बित मांगों को लेकर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का घेराव किया गया । जिस पर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री मनमोहन सिंह रावत एव प्रबंधक मण्डल ने कहा कि शासन से सीसी लिमिट पास होने पर कर्मचारियों के वेतन देने विचार किया जायेगा।
जिसे श्रमिक संगठन और कर्मचारियों ने नकारते हुए कहा कि कर्मचारियों का समस्त देयो का भुगतान 1 सप्ताह मे नही किया जाता है तो श्रमिक संगठन एवं कर्मचारी सयुंक्त हो धरना प्रर्दशन, अनशन, क्रमिक अनशन, आंदोलन करने के बाध्य होंगे ,जिसकी पूण जिम्मेदारी प्रवंधन होगी।
घेराव करने वालो में राजेस सैनी, नरेस कुमार ,सत्येप्रकास शर्मा, सुभाष मिश्रा, के.पी. सिंह, सुभाष वर्मा, सवजीत सिहं, मनोज पाण्डे, शिव कुमार गुप्ता, सतनाम सिंह, भगवान दास, विमल भाण्डारी, विजय चौहान, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, संतोष यादव, पवन यादव, राज कुमार, भूपेंद्र सिंह,ओम प्रकाश,अफजल खान, कुमार ,रमेश कुमार ,नरेस कुमार नीना संधू, मंजू, निर्मला, नरेन्द्र धीमान, हरविंदर सिंह सैनी, सतीश सकलानी, कमल भरतौला, विनोद कुमार, रविश चौहान, विजय कुमार, महेन्द्र, नागू, यशकरण, गुलाब सिंह, गौतम सिंह, अलावा समस्त चीनी मिल कर्मचारी मौजूद थे
संकट के दौर से गुजर रही राजधानी की एकमात्र शुगर मिल जो कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का आकर्षण केंद्र भी है,उसके कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नही किये जाने पर , अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत का घेराव किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि समय रहते उनको वेतन का भुगतान नही किया गया तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
डोईवाला चीनी मिल के श्रमिक संगठनों पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने
समन्वय समिति चीनी मिल के सयोजक विजय शर्मा, कमल बहादुर, कृष्ण पाल शर्मा, सुभाष पाल, गोपाल शर्मा,
राम मिलन,,राकेश कोठारी, नरेन्द्र धीमान, अरविंद शर्मा, सतीश कश्यप के नेतृत्व मे चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री मनमोहन सिंह रावत का घेराव किया श्रमिक महामंत्री विजय शर्मा, कमल बहादुर, कृष्ण पाल शर्मा, राकेश कोठारी ने कहा कि प्रबंधक द्वारा चीनी मिल वेजबोर्ड कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान के 1/10/2015 से 31 दिशम्बर तक 2016 एरियर का भुगतान अभी तक नही किया गया और पुनरीक्षित वेतनमान को लेखा विभाग की पंजिका पत्री में अकिंत नही किया गया है और चीनी मिल कर्मचारियों का नवम्बर, दिशम्बर माह वेतन नही दिया और जनवरी का भी वेतन आ चुका है।
श्रमिक संगठन राम मिलन, राकेश कोठारी, सुभाष पाल,नरेन्द्र धीमान, अरविंद शर्मा, सतीश कश्यप ने कहा कि मिल कर्मचारियों का पूर्व वषों का ओवरटाइम, मेडिकल बिल, सीजनल कर्मचारियों का पिछले वर्ष का फाइनल हिसाब, पिछले वर्ष का अवकाश का नगदीकरण, कर्मचारी सेवा निवृत्त होने पर लगभग 30 से 40 उनके सम्पूर्ण देयो का भुगतान नही हुआ और कर्मचारियों के मृतक होने पर उनके वारिसों को मृतक आश्रितों के रुप में अभी तक नियुक्ति नही दी गयी गई और कर्मचारियों के समस्त देयो का भुगतान नही किया है ।
इस सम्बंध में अधिशासी निदेशक को अवगत कराया गया था परन्तु प्रबंधक मण्डल द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर अपनी आँखों बन्द करे बैठा है,।
अतः मिल कर्मचारियों की पूर्व लम्बित मांगों को लेकर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का घेराव किया गया । जिस पर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री मनमोहन सिंह रावत एव प्रबंधक मण्डल ने कहा कि शासन से सीसी लिमिट पास होने पर कर्मचारियों के वेतन देने विचार किया जायेगा।
जिसे श्रमिक संगठन और कर्मचारियों ने नकारते हुए कहा कि कर्मचारियों का समस्त देयो का भुगतान 1 सप्ताह मे नही किया जाता है तो श्रमिक संगठन एवं कर्मचारी सयुंक्त हो धरना प्रर्दशन, अनशन, क्रमिक अनशन, आंदोलन करने के बाध्य होंगे ,जिसकी पूण जिम्मेदारी प्रवंधन होगी।
घेराव करने वालो में राजेस सैनी, नरेस कुमार ,सत्येप्रकास शर्मा, सुभाष मिश्रा, के.पी. सिंह, सुभाष वर्मा, सवजीत सिहं, मनोज पाण्डे, शिव कुमार गुप्ता, सतनाम सिंह, भगवान दास, विमल भाण्डारी, विजय चौहान, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, संतोष यादव, पवन यादव, राज कुमार, भूपेंद्र सिंह,ओम प्रकाश,अफजल खान, कुमार ,रमेश कुमार ,नरेस कुमार नीना संधू, मंजू, निर्मला, नरेन्द्र धीमान, हरविंदर सिंह सैनी, सतीश सकलानी, कमल भरतौला, विनोद कुमार, रविश चौहान, विजय कुमार, महेन्द्र, नागू, यशकरण, गुलाब सिंह, गौतम सिंह, अलावा समस्त चीनी मिल कर्मचारी मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें