Halloween party ideas 2015

बिग ब्रेकिंग
चम्पावत :
पंकज सक्सेना
थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत चम्पावत-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग में च्यूरानी नामक स्थान पर एक पिकप वाहन जो ग्राम मिरतोली बाराकोट राजस्व क्षेत्र से शवदाह हेतु रामेशवर घाट को जाना ज्ञात हुआ है, दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लगभग 300 मी0 गहरी खाई में गिर गया था । सूचना मिलते ही जनपद चम्पावत पुलिस की पर्वतारोही टीम, आपदा बचाव टीम, फायर सर्विस की टीम, पुलिस लाईन व थाना लोहाघाट की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची । सभी टीमों द्वारा जनता के व्यक्तियों के साथ मिलकर तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया  । जिसमे अबतक लगभग 13 लोगो को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट भेजा जा चुका है, 06 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है । घायलों के उपचार हेतु सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट  में डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है । मौके पर अब कोई भी व्यक्ति घायल होना ज्ञात नही हुआ है। राहत व बचाव कार्य निरन्तर जारी है । पुलिस अधीक्षक  स्वयं मौके पर है ।
घायलों की सूची-
01- तारादत्त जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी उम्र 42 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
02- कृष्ण चन्द्र जोशी पुत्र हेतराम जोशी उम्र 54 ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
03- दीवान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
04- कमल सिंह पुत्र इन्द्र सिंह उम्र 16 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
05-जगत सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 60 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
06- दिनेश भण्डारी पुत्र धन सिंह उम्र 15 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
07- भुपाल सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 50 वर्ष ओखलांज बाराकोट लोहाघाट
08- लालमणि जोशी पुत्र बद्रीदत्त उम्र 48 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
09- विशन सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
10- खीम सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
11- गणेश भण्डारी पुत्र जीवन भण्डारी उम्र 24 वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
12-भवान सिंह पुत्र शेर सिंह  उम्र 38  वर्ष ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट
13-लाल सिंह पुत्र शेर सिंह ग्राम मिरतोली बाराकोट लोहाघाट


इससे पूर्व--
 बाराकोट विकासखण्ड में मिरतोली से घाट को जा रही शव यात्रा का वाहन लिसा डिपो के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था । पुलिस व राहत टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है।
 बाराकोट से शव वाहन रामेश्वर घाट को आ रहा था। लीशा डिपो पिथौरागढ़ रोड के पास शव वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना आ रही है। वाहन में मिरतोली,बाराकोट गांव के लगभग 25 लोग सवार बताए जा रहे हैं । 15 लोगों के मरने की सूचना आ रही थी । सांसद अजय टम्टा, विधायक पूरण फर्त्याल मौके पर रवाना हो गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.