Halloween party ideas 2015

नरेंद्र नगर;

वाचस्पति रयाल


 70वां गणतंत्र यहां भी  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर की छोटी बड़ी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रातः नगर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली। सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयों /शिक्षण संस्थाओं में संस्था अध्यक्षों ने झंडारोहण किया।
पालिका मैदान में आयोजित सामूहिक झंडारोहण कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार झंडारोहण किया। देश के महान विभूतियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि और के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति, भाई भतीजा वाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर नगर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सोबन सिंह नेगी, पालिका के अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट, धूम सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर, सुंदर सिंह रावत, दर्शन लाल शाह, मुन्नी राणा, सभासद श्रीमती बसंती नेगी, आशा टम्टा, विजय धमांदा, साकेत, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, ममता, दिनेश नेगी, प्रीतम नेगी ,मनवीर सिंह नेगी, मूर्ति सिंह भंडारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सुदूर क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास से मनाया शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस
नरेंद्र नगर। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में भी 70वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के समाचार मिले हैं, प्राथमिक विद्यालय डौंर में प्र०अ० आशा भंडारी,ग्वाड़ में मीना रावत ने,बेमर में विश्वंभरी भट्ट ने, प्राइमरी ओणी में राकेश उनियाल ने,जू०हा०स्कूल डौंर में मनोज भंडारी ने,जू०हिंडोलाखाल में महेश गुसाईं ने,जूहा नसोगी में कुंवरसिंह कलूडा़ ने तथा बुगाला बेसिक में अमित प्रजापति ने ध्वजारोहण किया विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.