Halloween party ideas 2015

 रानीपोखरी ;

अंग्रेजी शराब की विभिन्न  ब्रांडों  की 10 पेटी शराब  साथ  एक अभियुक्त  वाहन संख्या एच0आर0-74 ए 1779 टाटा इंडिगो कार से  अवैध सप्लाई  करते हुए  गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान  के अंतर्गत श्रीमान  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना रानी पोखरी के नेतृत्व में  गठित पुलिस टीम द्वारा  अवैध शराब  की रोकथाम व तस्करी  करने वालों के विरुद्ध  अभियान चलाया गया ।

अभियान के दौरान दिनांक 28/01/2019 की देर रात्रि रानीपोखरी पुलिस  टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों की धरपकड़ करते हुए चेकिंग के दौरान जाखंन पुल के पास एक अभियुक्त को
 विभिन्न ब्रांडों की 10 पेटी शराब मय वाहन के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह शराब बाहर से  लाकर पहाड़ी क्षेत्रों मे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहा था उपरोक्त  अभियुक्त के विरुद्ध  थाना रानीपोखरी मुकदमा अपराध संख्या 08/2019 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम अधिनियम  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को  न्यायालय पेश किया जाएगाl
   

अभियुक्त का नाम पता

रवि कुमार पुत्र जगदीश निवासी आर जेड एफ 57 निहाल विहार नागलोई निलोठी पश्चिम दिल्ली हाल पता पुराना आरटीओ ऑफिस ढाल वाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल  उम्र 35 वर्ष

बरामदगी


वाहन संख्या एच0आर0- 75 ए 1779 टाटा इंडिगो  से विभिन्न ब्रांडों की 10 पेटी अंग्रेजी शराब जिनमें से तीन पेटी हाई स्पीड व्हिस्की 03 पेटी क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरुणाचल ब्रांड व 04 पेटी एम बी ग्रुव हरियाणा ब्रांड बरामद होना ।

अनुमानित कीमत
लगभग 50000/- रुपये

रानी पोखरी क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एवं शराब की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

पुलिस टीम में शामिल रहे, श्री पी0 डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना रानीपोखरी,उप निरीक्षक श्री दीपक रावत  ,कांस्टेबल 829 आनंद सिंह  , कांस्टेबल 101 संदीप राठी ,कांस्टेबल 1193 विशाल कुमार और  कांस्टेबल चालक चैन पाल सिंह शामिल रहे।



साथ ही ,उत्तराखंड शासन गृह अनुभाग -8 संख्या 964/Xx(8)2018-11(02)2016देहरादून दिनांक 19 दिसंबर 2018की अधिसूचना के अंतर्गत जनपद देहरादून पुलिस थाना ऋषिकेश एवं पुलिस थाना डोईवाला की नियमित अधिकारिता के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गावों  रामनगर डांडा.कंडोगल/
 बड़ेरना कला/बड़ेरना खुर्द/ बड़ेरना मांझला/लढ़वा कोट/सिम याद/ बैरागढ़/ रखवाल गांव/ बिशनगढ़/घमिमूवाला/ चित्तौर/ प्लेड/ घाईसैण/थानो/कखऩावा मयचक/घडोलगाव/कोटीमयचक का मुझ थानाध्यक्ष द्वारा भौतिक निरीक्षण करते हुए गांव के संबंधित लेखपाल/ पटवारी से थाना रानीपोखरी सीमा क्षेत्र का सीमांकन कर थाना रानी पोखरी की सीमाओं पर सीमा प्रारंभ एवं सीमा समाप्त का बोर्ड लगाया गया एवं उपरोक्त गांव के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय व्यक्तियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया व जनपद में प्रचलित नशा मुक्ति के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों स्थान व्यक्तियों को अवगत कराया गया एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव वह नशा मुक्ति के उपायो के बारे में बताया
 गयाl
 आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के परिपेक्ष्य में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए  चुनाव के मद्देनजर अपेक्षित सहयोग की अपील की गईl
 l

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.