हरिद्वार;
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज संस्था ने गणेश घाट पर सफाई अभियान किया और मन्दिर की साफ सफाई की। पूरे घाट पर इतनी गन्दगी थी। बहुत ज्यादा लोग माँ गंगा पर स्नान करने आते है और स्नान करने के बाद अपने वस्त्र यही घाटों पर छोड़ जाते है।
मुख्य सलाहकार अर्जुन चौहान ने कहा मां गंगा हमारी मा है और हमारी आश्था है प्रशासन को सभी घाटों पर जो घाटों की देख रेख रखते है उन्हें शख्त हिदायत दी जाए। कि जो भी यात्री स्नान करते है अगर वो स्नान करने के बाद अपने कपड़े यही छोड़ते है तो आप उन्हें तुरंत टोके ओर कपड़े उठाकर कूड़ेदान में डाले। आज पूरे भारत में लाखों लोग मां गंगा की सेवा में लगे है। जो रोज कही म कही मां की स्वछता ओर अविरलता को बरकरार रखने के लिए जागरूक है।वही संस्था के अध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा कि हम सब लोग मां गंगा के लिए खड़े हुए है । और अगर कोई मा गंगा हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करता पाया जाएगा तो उसे बक्शा नही जाएगा।
में प्राथना करत हु उन लोगो से जो माँ गंगा में गंदगी डाल कर दूषित करते है कि वो अब ऐसा ना करे अन्यथा स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज संस्था उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करेगी।
आज के अभियान में। अध्य्क्ष अंकित राठौर, मुख्य सलाहकार अर्जुन चौहान,मीनू चौधरी, पूनम शर्मा, मनाली चौहान, अर्चना चौहान,शिल्पा जी, हीना राये, अंकुर ,जी दिशा ,शिवानी, अनुष्का, संगीता आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें