Halloween party ideas 2015

          ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


गुमानीवाला स्थित हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल में आयोजित शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हंस कल्चरल सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी परमेंद्र सिंह बिष्ट व समाजसेवी मानवेंद्र सिंह कंडारी ने संयुक्त रूप से किया।  पहले दिन के खेलों में 50 मीटर फर्राटा दौड़ की प्राइमरी वर्ग में हिमालय विद्यापीठ की जिया व आरती ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


शारदा शिशु मंदिर की अन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में शारदा शिशु विद्या मंदिर के निखिल, रमन सेवा समिति के मोहित, हिमालय विद्यापीठ के दिलकुश ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के फर्राटा दौड़ में राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी के जगदीश राजपूत अमर ज्योति के राजेश सैनी व रमन सेवा समिति के ऋतिक राणा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में राजश्री अकैडमी की सानिया, शारदा शिशु विद्या मंदिर की उजमा व  शीतल ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर लंबी कूद प्रतियोगिता में  राजश्री स्कूल के जगदीश  अमर ज्योति के राजभर व रमन  पब्लिक स्कूल के रितिक ने  क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हस कल्चर सेंटर के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा महत्व होता है। उन्होंने कहा कि हिमालय विद्यापीठ ग्रामीण क्षेत्र के युवा प्रतिभागियों को आगे निकलने के लिए एक अवसर प्रदान कर रहा है इस दौरान स्वर्गीय धूम सिंह कंडारी स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक मानवेंद्र सिंह कंडारी, योगेश राणा,रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के मनोज बिष्ट ,सुरेंद्र कुलियाल व रमन सेवा समिति तपोवन से डॉक्टर प्रभावती, ग्राम प्रधान सतीश रावत ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर प्रधानाध्यापक विनोद सिंह चौहान, प्रबंधक होशियार सिंह भंडारी, राजेश व्यास, बीडीसी मेंबर किशोर पैन्यूली ,संभु शंकर, पूर्व प्रधान भट्टोंवाला विनोद कुमार, युवक मंगल दल अध्यक्ष श्यामपुर संदीप राणा, आदि मौजूद रहे । मंच का संचालन रामकृष्ण पोखरियाल राजेश पयाल ने किया। निर्णायक की भूमिका में टेकसिंह राणा संजय उपाध्याय रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.