Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा एक दिन के शिविर "संविधान के रास्ते "का आयोजन जयराम आश्रम ऋषिकेश में किया गया । इस शिविर में संगठन की (राष्ट्रीय अध्यक्षा व पूर्व सांसद) मीनाक्षी नटराजन ने प्रतिभाग किया ।
संगठन के( प्रदेश संयोजक) मोहित शर्मा उनियाल ने बताया कि इस शिविर में प्रदेश भर से चुने हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत व नगर निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया ।

इस मौके पर मीनाक्षी नटराजन  ने जनप्रतिनिधियों से संविधान के रास्ते कार्यक्रम में चर्चा करते हुए उन्हें संविधान की बारीकियों से अवगत कराया और आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या क्या वादे व क्या बिंदु होने चाहिए इस बारे में भी जनप्रतिनिधियों की राय ली ।

इस मौके पर मोहित शर्मा उनियाल (प्रदेश संयोजक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन) ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में संविधान के रास्ते कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक जिले प्रत्येक ब्लॉक में किया जाएगा और उत्तराखंड की  जनता को संविधान के विषय में जागरूक करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही हमारी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा की हमें भारत व अपने प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और छुआछूत जैसी अवधारणा से देश को मुक्त कराना है ताकि हम लोग एक सुंदर राष्ट्र का निर्माण कर सकें ।


इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिये ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी प्रदेश उपाध्यक्ष, जयेन्द्र रमोला पूर्व ज़िला अध्यक्ष, राकेश राणा गढ़वाल संभाग संयोजक,हीरा सिंह बिष्ट पूर्व मंत्री, जोत सिंह बिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष, के एस राणा पूर्व ब्लोक प्रमुख, हिमांशु बिजलवान ज़िला अध्यक्ष देवप्रयाग, जयपाल जाटव,महेश त्रीकोटी, नीरज तिवारी, सूरत सिंह नेगी, शिव मोहन मिश्रा,संग्राम सिंह पुंड़ीर, संदीप चमोली युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता,सुमित्तर भुल्लर, किशोर कनडारी, रमेश चंद्र ज़िला पंचायत सदस्य, दिनेश कुमार ज़िला पंचायत सदस्य, सादिक़ अली, भारत भूषण सभासद डोईवाला,बाला देवी पूर्व सभासद, अहसान, राहुल सेनी डोईवाला युवा कांग्रेस अध्यक्ष. मनीष यादव प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस,स्वतंत्र बिस्ट, महेंदर भट ग्राम प्रधान, भुपेंद्र नेगी युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष, कुलदीप सिंह पवाँर कनिशट बलोक प्रमुख थोलधार, भोला सिंह ज़िला पंचायत सदस्य चंपावत, प्रदीप बुटोला ज़िला पंचायत सदस्य चमोली,सुमन रानी पूर्व सभासद हरावाला, राजकुमार, अनिल रावत प्रधान संगठन अध्यक्ष उत्तरकाशी,प्रदीप रावत पूर्व ज़िला अध्यक्ष एनएसयुआई उत्तरकाश,सादिक़ अली,उमेंदर बिस्ट ज़िला पंचायत सदस्य टिहरी,अखिलेश उनियाल ज़िला पंचायत सदस्य टीहरी,महिपाल सिंह पवार सदस्य क्षेत्र पंचायत जौनपुर टिहरी, संजय पोखरियाल ग्राम प्रधान गौरी माफ़ी, आशा चौहान पार्षद कोटद्वार, दुर्गा राणा पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रनगर नगर पालिका,सरिता देवी मटियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतापनगर,गुडु चौहान कोटद्वार , विनोद सकलानी सभासद ढालवाला आदि। उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.