नई टिहरी;
प्रतापनगर क्षेत्र के वासी चाहते है कि टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर में हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों के तहत निःशुल्क बिजली-पानी मुहैय्या कराई जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता मुलायम सिंह रावत और विजयपाल रावत ने डीएम,टिहरी को इस बाबत ज्ञापन भी भेजा है। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध के कारण सर्वाधिक दिक्कतें प्रतापनगर क्षेत्र को हुई हैं। बांध के कारण यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से कट गया है।
आवागमन और खाद्यान्न संकट से जूझ रहे प्रतापनगर क्षेत्र के लिए हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों के तहत निःशुल्क बिजली और पानी की व्यवस्था की जाए। कहा कि ऐसा न होने पर क्षेत्र के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
एक टिप्पणी भेजें