श्यामुपर :
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत श्यामपुर में विद्युत विभाग की ओर से सौभाग्य योजना के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत श्यामपुर के भल्लाफार्म स्थित पंचायत घर मे शिविर लगाया गया। जिसमें अवर अभियंता अमित भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री सहज हर घर योजना के तहत हर घर मे बिजली उपलब्ध करायी जायेगी । शिविर मे
अवर अभियंता अमित भट्ट एव ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट ने सयुंक्त रूप से ग्रामीणो को नये विघुत कनेक्शन के प्रमाण पत्र एव नि:शुल्क मीटर सर्विस लाईन,मीटर ,एलडीई बल्ब , स्विच बोर्ड वितरित किये । शिविर में विघुत कर्मचारी धन सिंह रावत ,उपप्रधान भगवान सिंह रावत, गजेंद्र खरोला, राकेश सिंह, राहुल बिष्ट ,योगेश चंद्र ,विनोद राणा, रेनू. दीप्ति ,मदन कुमार, दीपा रानी ,संता देवी, सोनिया,सुरेंद्र लाल मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें