श्यामपुर :
उत्तम सिंह
शराब मुक्त समाज व नशामुक्त समाज व शराब मुक्त विवाह की अवधारणा को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से श्यामपुर निवासी उत्तराखण्ड के प्रवासी श्यामपुर निवासी रामरतन रतूड़ी व सुनीता रतूड़ी ने मैत्री स्वयं सेवी संस्था के शराब मुक्त विवाह व नशा मुक्त समाज के अभियान को अंगीकार कर अपनी लाडली मानसी का विवाह सम्पन्न कर समाज को सन्देश देने की पहल की है।
मैत्री स्वयंसेवी संस्था द्वारा शराब-मुक्त विवाह अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में अभी तक दर्जनों शादियाँ सम्पन कराये। संस्था के शराब मुक्त विवाह के अभियान से प्रभावित होकर कही परिवार अपने बच्चो की शादी में शराब नही पिलाने का संकल्प ले रहे है। अध्यक्ष कुसुम जोशी ने कहा कि संस्था के जन-जागरूकता अभियान सार्थक हो रहे है। बताया कि संस्था गरीब व जरूरत मंद परिवार को आर्थिक सहायता भी दे रही है।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी का कहना था कि श्यामपुर निवासी एन आर आई रामरतन रतूड़ी की बेटी मानसी की शादी पहाड़ी रिति रिवाज से सम्पन्न कराई गई। विवाह में शराब की जगह पहाड़ी व्यंजन परोसे गये। प्रवासी होने के बाबजूद राम रतन रतूड़ी मेहमानों को काकटेल की जगह पहाडी व्यजन परोस कर एक अलग नजारा पेश किया। रखे उनका मानना की शादी मे उनका मानना था कि शराब पर फिजुल खर्ची के बजाय इस पैसे का उपयोग सामाजिक हित मे कर सकते है। मैत्री स्वंय सैवी संस्था की और से रामरतन रतूड़ी व उनकी पूर्ति के सम्मानित कर सम्मान पत्र व प्रयावरण सम्वर्धन के लिऐ पौधा भेंट किया गया ।
इस अवसर पर कमला नेगी,
गोविन्द राम रतूडी, लालमणी रतूडी ,गणेश रतूडी ,नंदनी जोशी,दीपक रयाल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें