नई दिल्ली ;
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों में से 199 के लिए चुनाव की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और सहयोगी दल 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि भाजपा और सहयोगी दल 65 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। वसुंधरा राजे अपने क्षेत्र में आगे चलनरहि है और अशोक गहलोत भी
सरदारपुरा में आगे चल रहे है। एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस की वापसी तय है।
मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस राजस्थान में 17 सीटों पर आगे चल रही है। मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर आगे चल रही हैं। साफ कर दें कि ये सिर्फ डाक मतपत्रों की गिनती के आधार पर है। ईवीएम खुलने के बाद तस्वीर कुछ भी हो सकती है। घड़ी में 8 बजते ही पांच राज्यों में उम्मीदवारों की किस्मत की सुइयों ने भी घूमना शुरू कर दिया है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। 9 बजे ईवीएम खोली जाएंगीं।
एक टिप्पणी भेजें