नई दिल्ली ;
मिजोरम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में बस एक राउंड की गिनती बची, एमएनएफ बढ़त की ओर। मिजो नेशनल फ्रंट ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल, पार्टी अभी तक 40 विधानसभा सीटों में 14 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। मुख्यमंत्री ललथनहवला अपनी दोनों सीटों से हार गए हैं। पहले उनकी हार की खबर चम्फाई दक्षिण सीट से आई थी उसके बाद सरछिप सीट से भी हार गए हैं। मिजोरम में एमएनएफ लगातार बढ़त की ओर। अब तक 13 सीटों पर जीत और 12 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा एक पर और अन्य पर 6 पर आगे और दो पर बढ़त बनाए हुए है। मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला चम्फाई दक्षिण सीट से हार गए हैं, वहां से एमएनएफ के टीजे ललनुंत्लुअंगा जीत गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें