डोईवाला;
राज्यों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन,युवा कांग्रेस व एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर जश्न मनाया । कार्यकर्ताओं ने पाठाके जलाकर व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएँ दी । डोईवाला कांग्रेस के पूर्व ब्लोक अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा की देश की जनता ने मोदी को आइना दिखाया है । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा ने देश की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज राहुल गांधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने हुए एक साल पुरे हो गए हैं । इस जीत का श्रेय प्रदेश संगठनो के साथ साथ राहुल गांधी को जाता है । डोईवाला नगरपालिका पार्षद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि इस जीत का प्रभाव आने वाले लोक सभा चुनावो पर पड़ेगा । डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी ने कहा कि देश के युवा ने साबित कर दिया है की वह कांग्रेस के साथ है ।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद बालादेवी, पन्ना लाल गोयल, नगरपालिका पार्षद अब्दुल क़ादिर, सुनदर,बोबी नारंग,अहसान,मनीष यादव,महेश लोधि,अनिश अहमद,अमित सेनी, अजय सेनी,आरिफ़ हसन,शाहरुख़ सिद्दीक़ी,हर्षित उनियाल, प्रियेश वरमा, सावन राठोर, राजेश सिंगारी,रहमान अली भुट्टो, अनिल जयसवाल,अभिषेक वेर्मा,कुणाल सिंगारी,मेहरबान अली, तूफ़ेत आलम, नवीन,मो. साहिल, आदिल, जाख़ीर हुस्सेंन,निज़ाम,अहमद रजा,उमर सुल्तान,मो सुल्तान,मो सलमान,सार्थक शर्मा, सेवादल से अखलाक साबरी आदि उपस्थित थे ।
राज्यों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन,युवा कांग्रेस व एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर जश्न मनाया । कार्यकर्ताओं ने पाठाके जलाकर व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएँ दी । डोईवाला कांग्रेस के पूर्व ब्लोक अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा की देश की जनता ने मोदी को आइना दिखाया है । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा ने देश की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज राहुल गांधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने हुए एक साल पुरे हो गए हैं । इस जीत का श्रेय प्रदेश संगठनो के साथ साथ राहुल गांधी को जाता है । डोईवाला नगरपालिका पार्षद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि इस जीत का प्रभाव आने वाले लोक सभा चुनावो पर पड़ेगा । डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी ने कहा कि देश के युवा ने साबित कर दिया है की वह कांग्रेस के साथ है ।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद बालादेवी, पन्ना लाल गोयल, नगरपालिका पार्षद अब्दुल क़ादिर, सुनदर,बोबी नारंग,अहसान,मनीष यादव,महेश लोधि,अनिश अहमद,अमित सेनी, अजय सेनी,आरिफ़ हसन,शाहरुख़ सिद्दीक़ी,हर्षित उनियाल, प्रियेश वरमा, सावन राठोर, राजेश सिंगारी,रहमान अली भुट्टो, अनिल जयसवाल,अभिषेक वेर्मा,कुणाल सिंगारी,मेहरबान अली, तूफ़ेत आलम, नवीन,मो. साहिल, आदिल, जाख़ीर हुस्सेंन,निज़ाम,अहमद रजा,उमर सुल्तान,मो सुल्तान,मो सलमान,सार्थक शर्मा, सेवादल से अखलाक साबरी आदि उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें