उत्तरकाशी;
जिला उद्यान एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा़ आषीश चौहान ने पुर्नगठित मौसम आधारित सेब फसल बीमा योजना में ऋणी व गैर ऋणी 8 हजार बागवानों को कवर करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि सेब का उत्पादन कर रहें करीब 20 हजार वागवानों के सापेक्ष 8 हजार वागवानों को फसल बीमा योजना से माह दिसम्बर के अन्त तक आच्छादित करने का लक्ष्य पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेब उत्पादन के अतिरिक्त सन्तरा माल्टा मौसमी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पांच-पांच सौ किसानों को जोड़ा जाए ताकि जनपद में सन्तरा, माल्टा व मौसमी की पैदावार को भी बढ़ाया जा सके। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी बृजराज सिंह, मुख्य कृशि अधिकारी गोपाल िंसंह भंडारी, सहायक निबन्धक कॉपरेटीव हरीष चन्द्र खण्डूड़ी, अजय बिश्ट,सहायक परियोजना निदेषक वीमल कुमार,डीडी नावार्ड सुनील मोहन, ए. के मिश्रा, देवेन्द्र सिंह कुवंर,भूपेन्द्र सिंह पडियार आदि उपस्थित थे।
.
.png)

एक टिप्पणी भेजें