Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी;
चिरंजीव सेमवाल


 धरासू- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  पर नालूपाणी एवं चुंगी बडेथी के बीच चल रहे सुरक्षात्मक व पुनर्निर्माण कार्य में अनुबंधित कम्पनी द्वारा मलवा को सीधा भागीरथी में डंपिंग किया जा रहा है। एनजरटी एवं सुप्रीम कार्ट के नयिमों की जकमर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामले में जब डीएम से पूछा तो डीएम ने मामले से  अनभिज्ञता जताई कहा कि यदि नियम विरूद्व हो रहा तो जांच कराया जायेगी।

बता दे कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मदी की उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्गों मैं ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ऑल वेदर रोड कंपनियां नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
 गंगोत्री -धरासू बैंड बीच नालूपाणी, एवं चुंगी बडेथी के पास आलवेदर रोड के निर्माण कार्य मे निर्माण कंपनी ने नियम कानूनों को ताक में रखकर  आसपास के पहाडियों को बेरहमी से काट कर निमार्ण की आड मैं खनन का खेल चला रहे हैं। इससे पर्यावरण के साथ साथ  वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। वही पूरा मलवा  भागीरथी नदी मैं  डंपिंग  कर रहे हैं। यह कि डंपिंग जोन की जो शर्त थी वह दूर- दूर तक कही  नजर नही आ रही है। वन विभाग भी मान चुका है कि यहां उसे वन संपदा का काफी नुकसान नजर आ रहा है लिहाजा उसने फारेस्ट सरक्षण अधिनियम  के तहत कंपनी पर मुकदा दर्ज की कार्यवाही  के लिये भारत सरकार से होनी है। जुर्माना कितना होगा इसके जवाब मे वनविभाग मौन है।
इधर नमामी गंगे के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह विष्ट ने इस पर आपत्ति जता ते हुये जिले के आलाधिकारियों को कानूनी कार्यवाही करनी चाहिऐ। श्री विष्ट ने कहा का कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन गंगा स्वच्छ पर निर्माण कंपनियां पलीता लगा रहे है। सड़क का मलवा सीधा गंगा भागीरथी में उडेला जा रहा जो कि एनजेटी के नियमों की धज्जिया ं उडा रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.