ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
गौहरीमाफी गांव मे बीती अगस्त माह मे आयी बाढ से सुनील कुमार का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था । तहसील प्रशासन से लगातार गुहार लगाने के बाद भी सुनील कुमार को चार माह बाद भी क्षतिग्रस्त भवन का मुआवजा नहीं मिल पाया । वह तहसील प्रशासन से लगातार गुहार लगाने के बाद भी मुआवजा ना मिलने पर उन्होंने समाधान पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवायी । जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में वह कई बार तहसील प्रशासन से मुआवजे के लिये गुहार लगा चुके है लेकिन उसके बाद भी कोई मुआवजा नहीं मिलने पर उन्होंने समाधान पोर्टल के माध्यम से गुहार लगा रहे ।समाधान पोर्टल के माध्यम से सुनील कुमार के पुत्र द्वारा भेजे गये पत्र मे कहा कि गौहरीमाफी मे आई बाढ से उनका भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन से लगातार मुआवजे की गुहार लगायी लेकिन आज तक क्षतिग्रस्त भवन का मुआवजा नहीं मिला पाया । किन्तु चार माह गुजरने जाने के बाद भी उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया । जहां मुआवजा ना मिलने क्षतिग्रस्त भवन आज भी जर्जर हालात है । जिससे परिवार के रहने के लिये संकट की स्थिति पैदा हो रखी है ।अब उन्होंने समाधान पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से मुआवजे दिलवाने की गुहार लगायी ।
एक टिप्पणी भेजें