ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकैडमी का उद्घाटन ,भानियावाला में किया गया। एकैडमी का उद्घाटन कनहर वाला के पूर्व ग्राम प्रधान भाजपा डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। एकैडमी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है ।डोईवाला क्षेत्र से ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बाहर देशों में प्रतिभाग करते उत्तराखंड का नाम रोशन किया है
उद्घाटन के दौरान एकेडमी के कोच आशीष भंडारी सचिन भंडारी ललित जायसवाल पवन बटोला अनूप डंगवाल पंकज बटोला योगेश राणा महिपाल सिंह रावत पूनम देवी सीमा देवी और बरवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा मौजूद थे
उद्घाटन के दौरान एकेडमी के कोच आशीष भंडारी सचिन भंडारी ललित जायसवाल पवन बटोला अनूप डंगवाल पंकज बटोला योगेश राणा महिपाल सिंह रावत पूनम देवी सीमा देवी और बरवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें