Halloween party ideas 2015

देहरादून,;

 जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति एस.ए मुरूगेरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नदियों एवं नालों में गंदगी को सीधे जाने से रोकने और उसके उचित निस्तारण के पश्चात ही निकासी करने के साथ ही स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण और होटल, ढाबों, आश्रमों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थित निकासी सुनिश्चित करेन से सम्बन्धित विभिन्न विभागों और एजेंसियों के द्वारा किये जाने वाले सुधारीकरण के कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। 


जिलाधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम की विभिन्न शखाओं के साथ ही एडीबी को निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों पपर एमएलडी, एसटीपी योजना के अन्तर्गत नालों को टैप करने, पुरानी को चुकी सीवर लाईन की जगह नई सीवर लाईनों को डालने की प्रक्रिया पर कार्य करने, सीवर लाइनों का अनुरक्षण, मरम्मत और सीवर लाइन के संयोजन इत्यादि कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण करें। 
जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश और गढवालमण्डल विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले आश्रम होटल ,धर्मशालाओं में प्लास्टिक एवं पाॅलिथीन पूर्णतः प्रतिबन्धित करनें हेतु लगातार अभियान चलायें और विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अनिवार्य रूप से प्लास्टिक प्रतिबन्धित वाला वाक्य बोर्ड पर चस्पा करायें और  औचक निरीक्षण एवं छापेमारी के माध्यम से भी प्लास्टिक / पालिथीन का उपयोग करने पर पकड़े जाने वाले प्रतिष्ठान/दुकान/होटल/आश्रम पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना/अर्थदण्ड वसूला जाए। उन्होंने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश को समस्त वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने तथा डम्पिंग साइट पर मिश्रत कूड़े के पुनः पृथकीकरण कर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गढवाल मण्डल विकास निगम एवं खनन विभाग को निर्देश दिये कि नदियों एवं सहायक नदियों में आवंटित राजस्व प्लाटों में वैज्ञानिक तरीके एवं निर्धारित मानक के अनुसार चुगान का कार्य सुनिश्चित करवायें ।
जिलाधिकारी ने नमामि गंगे अभियान से जुड़े हुए सभी विभागों एवं एजेंसियों को निर्देश दिये कि एनजीटी के द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करवायें और नियमों का उल्लंघन करने वाली विभिन्न इकाईयों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर नियमों के उल्लंघन की दशा में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी विभाग अपने स्तर पर की जाने वाले कार्यों और एनजीटी के निर्देशों की अनुपालन आख्या का विवरण भी समय से कम्पाइल करते हुए प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमौला, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि जे.एस चैहान,  अपर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश उत्तम सिंह नेगी सहित सिंचाई, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड सहित नमामि गंगे से जुड़े सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.