Halloween party ideas 2015

डोईवाला ;

क्षेत्र के लच्छीवाला और और बड़कोट रेंज वन विभाग की  संयुक्त टीम की छापेमारी में वन क्षेत्रों में अवैध कटान में  संलिप्त दो वाहनों को पकड़ कर  वन विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया  है।
लच्छीवाला रेंजर, श्री घनानंद उनियाल ने बताया कि वन माफियाओं के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिलने पर लगभग
एक हफ्ते से वन विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा था।छिद्दरवाला में एक बार, लालतप्पड़ में 2 बार खैर की लकड़ी काटने और सांग नदी के पुल की तरफ से खैर की लकड़ी के काटने की सूचना मिल रही थी। वहीं 04 दिसम्बर को सागौन का पेड़  भी काट गया।


 अतः वन विभाग की संयुक्त टीम ने धरपकड़ अभियान के तहत  07 दिसम्बर को सुबह 3 बजे  माफियाओं की गाड़ी का पीछा कुआंवाला  से करते हुए उन्हें लाल तप्पड़ में धर दबोचा।
लालतप्पड़ में पकड़ी गई गाड़ी में खैर की लकड़ी पाई गई, जिसे सीज़ कर दिया गया है ।  गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी लोग फरार हो गए है। ड्राइवर  की निशानदेही पर बाई पास रोड देहरादून से  एक सफेद रंग की गाड़ी को पकड़ा गया, जिसमें सागौन की लकड़ियां पायी गयी। संदिग्धों की धर पकड़ हेतु   विकासनगर, हलजोरा, सिकरोढा और खानपुर  में अभियान शुरू कर दिया गया  है।
रेंजर लच्छीवाला घनानंद उनियाल और रेंजर बड़कोट  श्री केसर सिंह नेगी के नेतृत्व में वन विभाग टीम में शामिल वनकर्मी टीम में वन दरोगा डंगवाल  ,वन आरक्षी राकेश क्ण्ड्वाल,श्री प्रीतम चौहान,दीपेन्द्र असवाल
  आदि  ने अभियान को अंजाम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.