Halloween party ideas 2015

  
  श्यामपुर :
उत्तम सिंह 



शनिवार को छिददरवाला मे आयोजित प्रोग्रेसिव डेयरी फारमर्स ऐसोसिएशन उत्तराखण्ड ने आँचल से जुडे किसानो के साथ बैठक आयोजित की  । आँचल किसान से जुडे सदस्यों ने पीडीएफ को बताया कि   देहरादून दुग्ध संघ के प्रभारी प्रबंधन द्वारा  वित्तीय अनियमितता की जा रही है  । जिसमे प्रभारी प्रबन्धन अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है । देहरादून दुग्ध संघ मे प्रभारी प्रबन्धक मे बिना बोर्ड के सहमति बाहरी राज्यों से बिना मानक एवं महँगे दामो पर दूध की खरीद की जा रही है । देहरादून दुग्ध संघ द्वारा  समितियों को दुग्ध भुगतान भी समय से  नही किया जा रहा है और पशुओं के लिये आने वाले आहार समय पर नहीं मिल पा रहा है । घी एव मक्खन भी  निम्न गुणवत्ता का  बनाया जा रहा है । जहां देहरादून दुग्ध संघ मे एक गाडी चार  रूट पर चलायी जा रही है । दुग्ध समितियों के सदस्यों को मिले सरकार द्वारा सेना से प्रत्येक सदस्यो को मिले पाँच पशुओं की योजना मे अब वह पशुओं पशुपालकों  के लिये सिदर्द बने है । यह गायो की दूध मात्रा कम है । निराश्रित पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की माँग की है । जिसमें पीडीएफए के अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र सिंह रावत ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि  जल्द इस पूरे मामले को लेकर  मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधि मण्डल  मिलेगा। इस बैठक मे पीडीएएफ सचिव सुबोध कुमार,शेर सिंह रावत,आँचल किसान से जुडे  सदस्यों मे मनोरमा बोहरा,शीतल नौटियाल,बैशाख सिंह कैन्तुरा,शोबन सिंह रावत , शोबन कैन्तुरा ,मेहर सिंह असवाल ,बलराज सिंह ,समा पंवार ,जशोदा देवी,प्रर्मिला राणा ,छेणी रावत  आदि सैकड़ों किसान  मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.