Halloween party ideas 2015


 श्यामपुर :
उत्तम सिंह

हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर छिददरवाला के समीप साहबनगर पुलिया के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गयी । कार  नम्बर uk089527 में आग लगते ही  हाईवे किनारे मौजूद स्थानीय लोगों तुरंत मदद के लिये दौड पडे ।  स्थानीय लोगों से प्राप्त  जानकारी के अनुसार लक्सर निवासी  अमजद खान समेत दो लोगों नैनो  कार मे डोईवाला से हरिद्वार जा रहे थे ।

जिसमें हाईवे पर अचानक चलती कार मे आग लग गयी ।  जिसमें  स्थानीय लोगों की मदद से कार मे सवार दोनों लोगों को कार से बाहर निकालकर बचाया गया ।

स्थानीय  लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया । स्थानीय लोगों का कहना है  कि मौके पर पुलिस तो   खडे होकर तमाशबीन बनी रही। जिसमें स्थानीय लोगों की ततपरता से कार में सवार सभी लोग जलने से बाल-बाल बच गये । स्थानीय लोगों की ततपरता व सूझबूझ से हाईवे एक बडा हादसा होने से टल गया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.