ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
स्वामी ओमकरानंद मोंटेसरी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही। छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शको को भाव विभोर किया।
स्वामी ओमकरानंद मोंटेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का सुभारम्भ मुख्य अतिथि ट्रस्ट के प्रतिनिधि सुकुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि आज की प्रतिस्पर्द्धा भरे युग मे बच्चों में बहु प्रतिभा होना नितांत आवश्यक है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रमो की कड़ी में छात्रों की पस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। जंहा छात्र कलाकारों ने स्वरों का जादू बिखेरा। वहीं रंग बिरंगी पोशाक पहनकर बहुरूपिये के भेष में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे नन्हे मुन्हे बच्चों को देखकर उनके अभिभावक भी पहचानने में गच्चा खा गए। फैंसी ड्रेस आकर्षण का केंद्र रही। वीर रस से ओतप्रोत "ये देश है वीर जवानों का" "सारे जंहा से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा" देश भक्ति नृत्य गीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों के चेहरों में चमक बिखेर दी।
गढ़वाली भक्ति गीत "जै बोला, जै भगोती नन्दा" की प्रस्तुति पर दर्शक झूमने को विवश हुए। बंगाली नृत्य गीत "न्यू सोमा तोहर बोल" ने भी खूब रंग जमाया। राजस्थानी डांस "बन्ना रे बाग मा झूला" पर दर्शक झूमने लगे। तो वंही पंजाबी नृत्य गीत "पावे सारी दुनिया जाके वेख लो" ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। नन्ही बच्चियों की पापा से लगाव को दर्शाती भावनात्मक प्रस्तुति "पापा मेरे पापा" में बेटी व पिता का लगाव देख उपस्तिथ अभिभावकों की आंखों को नम कर दिया। वैदिक काल से चली आ रही योग विधाओं व योग कलाओं का प्रदर्शन दर्शको के लिए आकर्षण का केंद्र बना। हास्य नाटिका अंधेर नगरी चौपट राजा ने उपस्तिथ दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक आर पी भट्ट, प्रधानाचार्य पूजा उनियाल, प्रशासक यू के वर्मा, नवनियुक्त पार्षद विपिन पन्त, महेश चितकरिया, आशुतोष सिंह, नेहा शर्मा, शिवानी ध्यानी, अनिता कालूड़ा, संगीता , प्राची, आशा, राहुल, आलिया, वंशिका, काजल, स्नेहा, तनवी, राधिका हंसिका मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन अनिता व सुनीता ने किया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें