तहसील दिवस में 24 शिकायतों में से 19 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस पर दर्ज शिकायतों में लोक निर्माण विभाग की सड़कों, ऋषिकेश से गंगोत्री जाने वाली एनएच 94 ऑल वेदर रोड कटिंग के मलवे से क्षतिग्रस्त ग्रामीणों की लिंक रोड्स, गूलें, पेयजल स्रोत, पाइप लाइनों तथा समाज कल्याण से संबंधित समस्याओं को लोगों ने प्रमुखता से उठाया।
जिलाधिकारी सोनिका ने विभाग अध्यक्षों को निर्देश दिए की उनके अपने अस्तर के यह निस्तारित होने वाली समस्याओं का वे तत्परता के साथ निदान करें और ब्यौरा उप जिलाधिकारी के माध्यम से 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शिकायत कर्ताओं की शिकायत पर गोलमोल जवाब देने वाले अधिकारियों से जिलाधिकारी ने शिकायत पर की गई कार्रवाई को मेल अथवा व्हाट्सएप के जरिए मंगाकर तत्काल बैठक में ही प्रस्तुत करने को कहा, दो अधिकारियों ने तत्काल ब्यौरा मंगा कर डीएम को प्रस्तुत किए।
तहसील दिवस बैठक के अंत में जिलाधिकारी सोनिका ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा ऐसी समस्त समस्याएं जो उनके स्वयं के स्तर से निस्तारित की जा सकती हैं, तत्परता से की जानी चाहिए।
तहसील दिवस पर दर्ज 24 शिकायतों में जिलाधिकारी ने 19 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया।
तहसील दिवस का संचालन उप जिला अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने किया।
तहसील दिवस में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अपने नगर में आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी सोनिका का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा नगर की समस्याओं को गिनाते हुए उम्मीद जताई है कि जिला और स्थानीय प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा।
.png)

एक टिप्पणी भेजें