Halloween party ideas 2015

देहरादून,;

  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि 27 नवम्बर 2018 को राज्य निर्वाचन आयोग की त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही जनपद के सम्बन्धित क्षेत्रों में जिनमें सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत  एवं सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन कराये जा रहे हैं, में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से प्रभावी होकर मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि अधिसूचना जारी होने की तिथि 27 नवम्बर 2018 तक ऐसे पद/स्थान, जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों, पर आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट समय-सारणी के अनुसार उप निवार्चन सम्पन्न कराये जायेंगे। विकासखण्ड रायपुर के ग्राम भोपालपानी वार्ड न0 3 में सदस्य ग्राम पंचायत, विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम बडोवाला वार्ड न0 8 में सदस्य ग्राम पंचायत एवं ग्राम रैनापुर में प्रधान ग्राम पंचायत, विकासखण्ड विकासनगर के ग्राम मटोगी वार्ड न0 4 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम जीवनगढ वार्ड न0 2 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम बैरागीवाला वार्ड न0 1 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम बादामावाला वार्ड न0 2 में सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत, विकासखण्ड सहसपुर के ग्राम पुडकुल गांव वार्ड न0 5 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम गंगोल पंडिवाड़ी वार्ड न0 7 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम हरियावाला कला वार्ड न0 6 में सदस्य ग्राम पंचायत, विकासखण्ड कालसी के ग्राम क्वाराना वार्ड न0 3 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम दिलउ वार्ड न0 7 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम घ्वैरा वार्ड न0 7 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम कहानेहरा पुनाह वार्ड न0 5  एवं 6 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम खमरौली में सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पद पर निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है।

नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर 2018 समय पूर्वान्हः 10 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक व समय 4 दिसम्बर 2018 समय पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी हेतु तिथि व समय 5 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि व समय 05 दिसम्बर 2018 को अपरान्ह 01ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान की तिथि व समय 13 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना की तिथि व समय 15 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक। 

उन्होंने अवगत कराया है कि इन निर्वाचनों में वही निर्वाचन-प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। इन पदों/स्थानों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल  करने, उनकी जांच, नाम वापसी  तथा निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आंवटित करने का कार्य, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय (विकासखण्ड स्तर) पर की जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन  द्वारा उक्त त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिनमें विकासखण्ड कालसी के लिए रिटर्निंग अधिकारी बैजन्ती प्रसाद खण्डूरी खण्ड विकास अधिकारी कालसी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मिठ्ठनलाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड विकासनगर के लिए रिर्टर्निंग अधिकारी बी.एस झिक्वाण खण्ड विकास अधिकारी विकासखण्ड विकासनगर एवं  सहायक रिटर्निंग अधिकारी पूजा पाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड सहसपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी शकुन्तला शाह खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आंचल देववाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड रायपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी जी.एस रावत खण्ड विकास अधिकारी रायपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मीनाक्षी उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड डोईवाला के लिए रिटर्निंग अधिकारी वीर सिंह राणा खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला एवं  सहायक रिटर्निंग अधिकारी महेश प्रताप सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को नियुक्त किया है।
उन्होंने अवगत कराया है कि नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, जमा, जांच, नाम वापसी तथा प्रतीक चिन्ह आंवटन की कार्यवाही सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालय, पर की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचना जारी होने की तिथि से नामांकन पत्रों की बिक्री सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय में करना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.