Halloween party ideas 2015

  ऋषिकेश :


   गढ़वाल महासभा ने  बुधवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम के नव निर्वाचित अध्यक्ष माधव अग्रवाल का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। देहरादून रोड स्तिथ महासभा के कार्यालय में गढ़वाल महासभा के सदस्यों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष माधव का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं समाज सेवी सुतिश गुप्ता ने माधव अग्रवाल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने माधव अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि तीर्थ नगरी से पहली बार कोई युवा नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन हुआ है जिससे सामाजिक क्षेत्र में युवाओं को कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।यह ऋषिकेश परिक्षेत्र में जन सहभागी बनने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।माधव अग्रवाल के जितने से यह स्पष्ट हो गया कि सभी समवाय के लोग युवाओं को अपना आदर्श मानने लगे है ऐसा कम होता है कि वयोवृद्ध मतदाता  किसी तरुण को अपना मत देकर नेतृत्व की आशा करें माधव अग्रवाल सौभाग्य शाली है।माधव अग्रवाल जिस दिव्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है वह अन्तर्राष्ट्रीय है देश विदेश के लोग उस क्षेत्र में संचरण करते है एतर्थत माधव अग्रवाल की जिम्मेवारी अधिक बन जाती है अपने व्यवहार अपने कार्य से निश्चित रूप से स्थानीय लोगो को प्रभावित करेंगे।इस मौके पर स्वागत करने वालो में देवेंद्र सिंह राणा,उत्तम सिंह असवाल,रवि कुकरेती,अंकित नैथानी,रमेश लिंगवाल,प्रदीप दुबे,इन्द्र प्रकाश अग्रवाल,नारायण गुप्ता,ऋषि कान्त गुप्ता,योगीश गुप्ता,गंगा देवी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.