श्यामपुर :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला के नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत गांव वासी ने सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
गुमानीवाला स्तिथ नेशनल चिल्ड्रन एजुकेशन जूनियर हाई स्कूल के 26 वें वार्षिक समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत गांव वासी निदेशक टीएचडीसी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ओ शारदे मां ओ शारदे मां, साक्षरता मिशन पर विशेष कार्यक्रम, नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा फ्लैट ऑन युवा हैंड्स, कव्वाली, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, नेपाली, आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मोहन सिंह रावत गांव वासी ने कहा कि छोटे-छोटे निजी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यालय के बच्चों ने विभिन योग आसनों का प्रदर्शन कर सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद विपिन पंत, विरेंद्र रमोला, अजय सिंह, राहुल त्रिपाठी , टेक राम जखमोला, भागीरथ बिष्ट, मदन पाली, अवधेश चंद्र त्रिपाठी, अरविंद सिलोड़ी, नरेंद्र सिंह, अजय, लालकुज शाह, बीना कंसवाल मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें