Halloween party ideas 2015

  श्यामपुर :
उत्तम सिंह

 निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को  श्यामपुर मे  बैठक आयोजित की ।  जिसमें कुछ स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर शुल्क के लिये दवाब बनाने जाने  पर नाराजगी जतायी ।  बैठक मे निर्णय लिया गया कि  बाल संरक्षण आयोग  के दिशा निर्देश जारी होने के बाद  ही बच्चों की फीस जमा की जायेगी  ।

उत्तराखण्ड अभिभावक संघर्ष महासंघ ने एकजुट होकर फिर आन्दोलन शुरू करने की बात कही । संयोजक मण्डल सदस्य रवि जैन ने कहा कि कुछ स्कूल प्रबंधन अभिभावकों   मे फूट डालने की कोशिश कर रहा है ।

इस मौके पर एक मत होकर निर्णय लिया जब तक बाल संरक्षण आयोग की ओर से दिशा निर्देश जारी नहीं होते तब तक कोई भी अभिभावक बढाया शुल्क जमा नहीं करेगा । बैठक मे विनोद चौहान,देवेंद्र बैलवाल,गजेंद्र खरोला,कुसुमलता नेगी ,रश्मि पांडे ,अनीता रावत रीना पवार, बिंदा भंडारी ,लता भंडारी, विनोद भट्ट ,राजेश व्यास, नागेंद्र बद्री, योगी रावत  विनोद पोखरियाल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.