गढ़वाल महासभा ने नगर निगम ऋषिकेश की प्रथम महिला नगर प्रमुख(मेयर) के
पद पर नव निर्वाचित मेयर अनीता ममगाईं को जीत की बधाई देते हुये पुष्प
गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। गढ़वाल महासभा के सदस्यों ने नव निर्वाचित
महापौर अनीता ममगाईं का उनके आवास पर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि नगर निगम
बनने के बाद तीर्थ नगरी से पहली महिला नगर प्रमुख के पद पर आसीन हुईं है
जिससे सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं को कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।यह
ऋषिकेश परिक्षेत्र में जन सहभागी बनने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। नगर
प्रमुख अनीता ममगाईं जिस दिव्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है वह
अन्तर्राष्ट्रीय है देश एवं विदेश के लोग इस क्षेत्र में संचरण करते है
एतर्थत अनीता ममगाईं की जिम्मेवारी अधिक बन जाती है कि अपने व्यवहार अपने
कार्य से निश्चित रूप से वह स्थानीय लोगो को प्रभावित करेंगी। महासभा
द्वारा नगर प्रमुख अनीता ममगाईं से ऋषिकेश की जनभावना के मद्देनजर पहाड़ से
ऋषिकेश आने वाले लोगों के रात्रि विश्राम हेतु पर्वतीय भवन बनाए जाने की
मांग रखी।इस मौके पर स्वागत करने वालो में महासभा के प्रदेश महामंत्री
उत्तम सिंह असवाल, नरेंद्र सिंह नेगी,संतोष कुकरेती,बिपिन केंथोला,संतोष
रावत,रवि कुकरेती,राजेन्द्र कपसुडी ,अजय बिष्ट,सुरेन्द्र रयाल मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें