श्यामपुर:
उत्तम। सिंह
छिददरवाला मे स्थित मां काली मन्दिर मे शुक्रवार को नयी कार्यकारिणी के गठन से पूर्व माँ काली की डोली को स्नान के लिये हरिद्वार ले जाया गया । जिससे सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे । जिसमें माँ काली मन्दिर परिसर मे नयी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ । जिसमें मन्दिर समिति के अध्यक्ष पर सुरेशी देवी रावत , सचिव टिका राम ब्यास ,कोषाध्यक्ष सरोजिनी रावत को चुना गया है । नव कार्यकारिणी सदस्यों ने माँ काली का आर्शीवाद प्राप्त किया । इस आयोजन मे छिददरवाला के चारों ग्राम सभा के ग्रामीण बडी संख्या मे मौजूद रहे । इस अवसर पर आशा सिंह चौहान,सुन्दर सिंह कण्डियाल,उम्मेद सिंह पोखरियाल ,बलवन्त सिंह बेन्दवाल ,हरभजन सिंह चौहान ,सब्बला रावत,ममता पोखरियाल आदि मौजूद रहे ।
उत्तम। सिंह
छिददरवाला मे स्थित मां काली मन्दिर मे शुक्रवार को नयी कार्यकारिणी के गठन से पूर्व माँ काली की डोली को स्नान के लिये हरिद्वार ले जाया गया । जिससे सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे । जिसमें माँ काली मन्दिर परिसर मे नयी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ । जिसमें मन्दिर समिति के अध्यक्ष पर सुरेशी देवी रावत , सचिव टिका राम ब्यास ,कोषाध्यक्ष सरोजिनी रावत को चुना गया है । नव कार्यकारिणी सदस्यों ने माँ काली का आर्शीवाद प्राप्त किया । इस आयोजन मे छिददरवाला के चारों ग्राम सभा के ग्रामीण बडी संख्या मे मौजूद रहे । इस अवसर पर आशा सिंह चौहान,सुन्दर सिंह कण्डियाल,उम्मेद सिंह पोखरियाल ,बलवन्त सिंह बेन्दवाल ,हरभजन सिंह चौहान ,सब्बला रावत,ममता पोखरियाल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें