देहरादून:
मुख्यमंत्री
श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार अनूप गैरोला के
असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति
व शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की
ईश्वर से प्रार्थना की है।
उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब देहरादून के पूर्व अध्यक्ष श्री अनूप गैरोला के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश मेंं श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि अनूप गैरोला लम्बे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे। श्री अनूप गैरोला के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत को जो सेवायें दी हैं उसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। ईष्वर स्व0 अनूप गैरोला जी की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
एक पत्रकार मित्र के शब्दों में.................
वरिष्ठ पत्रकार और उत्तरांचल प्रेस क्लब के कौरव अध्यक्ष अनूप गैरोला का देहली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे कुछ दिन पूर्व ही उनको वायरल हो गया था इसी दौरान उनके पूर्व में एक्सीडेंट हुए पैर में दिक्कत महसूस हुई तब वो सी एम आई में एडमिट हुए तब पता चला कि पैर की नसें ब्लॉक हैं नस को ऑपरेशन कर खोल दिया गया था फिर पंजे की समस्या आ गयी उसकी नस नही खुल पायी, तब विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके पंजे को हटा दिया ताकि पैर काम करता रहे
लगभग चार दिन हुए मैं उनसे मिलने गया था तब उसी दिन उनको रिलीव किया जाना था शायद घर से ही उनको देहली ले जाया गया था पता लगा कि उनको वहां पर अटैक पड़ा और ...ईश्वर की यही मर्जी रही होगी अच्छे लोग इस दुनिया मे ज्यादा दिन तक नही रह पाते लेकिन जीते जी उन्होंने कभी
किसी से कम्प्रोमाइज नही किया काम करने का ओर जल्दी दुसरो के दिल अपनी जगह बनाने जा उनका अपना अंदाज़ था ,मनमौजी कहिये या फक्कड़ अपनी धुन के पक्के साहित्य कविताओं के रसिक अब हम उनसे शायरी नही सुन पाएंगे उनके शब्द अब भी कानो में गूंज रहे हैं ...
एक टिप्पणी भेजें