हलद्वानी;
देहरादून-मसूरी के सफल ट्रायल के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने हलद्वानी से नैनीताल के मध्य यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिये , कल देहरादून से अनुबंधित बैटरी से चलने वाली बस काठगोदाम मंडलीय महाप्रबन्धक तकनीकी के कार्यालय में एक बस पहुँच चुकी है।
बस को फिलहाल ट्रायल के रूप में हलद्वानी -नैनीताल के मध्य चलाया जायेगा,आर टी ओ की हरी झंडी मिलने के बाद ये बसे, हलद्वानी-नैनीताल में मध्य सरपट होकर दौड़ेगी।जैसे ही ये बस काठगोदाम कार्यशाला में पहुँची ,बस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी।
देहरादून-मसूरी के सफल ट्रायल के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने हलद्वानी से नैनीताल के मध्य यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिये , कल देहरादून से अनुबंधित बैटरी से चलने वाली बस काठगोदाम मंडलीय महाप्रबन्धक तकनीकी के कार्यालय में एक बस पहुँच चुकी है।
बस को फिलहाल ट्रायल के रूप में हलद्वानी -नैनीताल के मध्य चलाया जायेगा,आर टी ओ की हरी झंडी मिलने के बाद ये बसे, हलद्वानी-नैनीताल में मध्य सरपट होकर दौड़ेगी।जैसे ही ये बस काठगोदाम कार्यशाला में पहुँची ,बस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी।
एक टिप्पणी भेजें