त्रिवेंद्रम में चल रही 62 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैपियनशिप में गुरुवार को उत्तराखंड के शूटर अनुरोध पंवार ने 25 मीटर पिस्टल वर्ग में चांदी पर निशाना साधा।
त्रिवेंद्रम में 15 नवम्बर से शुरू हुई, 62वीं राष्टीय शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को 25 मीटर पिस्टल वर्ग में उत्तराखंड के अनुरोध पंवार ने गुजरात के दिग्विजय को कडी टक्कर दी। अनुरोध मात्र तीन अंकों के अंतर से चुके और सिल्वर मेडल से सतोष करना पडा। स्पर्धा में गुजरात के ही निकुज तीसरे स्थान पर रहे। दिग्विजय ने 845 अंकों के साथ गोल्ड मेडल अपनेनाम किया। अनुरोध 842 और निकुंज 525 अंक लेकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अनुरोध ने बताया कि अभी सात दिसंबर तक प्रतियोगिता चलेगी। उत्तराखंड के खिलाडी और भी मेडल लाने में सफल होंगे।
त्रिवेंद्रम में 15 नवम्बर से शुरू हुई, 62वीं राष्टीय शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को 25 मीटर पिस्टल वर्ग में उत्तराखंड के अनुरोध पंवार ने गुजरात के दिग्विजय को कडी टक्कर दी। अनुरोध मात्र तीन अंकों के अंतर से चुके और सिल्वर मेडल से सतोष करना पडा। स्पर्धा में गुजरात के ही निकुज तीसरे स्थान पर रहे। दिग्विजय ने 845 अंकों के साथ गोल्ड मेडल अपनेनाम किया। अनुरोध 842 और निकुंज 525 अंक लेकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अनुरोध ने बताया कि अभी सात दिसंबर तक प्रतियोगिता चलेगी। उत्तराखंड के खिलाडी और भी मेडल लाने में सफल होंगे।
एक टिप्पणी भेजें