Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;

स्वच्छ  गंगा स्वच्छ समाज ग्रुप ने दक्ष मंदिर कनखल में सफई की ओर गंगा जी मे उतर कर ग्रील में फंसा हुआ कूड़ा बहार निकाला।वही अंकित राठौर अध्यक्ष स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज का कहना है कि माँ गंगा को साफ करना और माँ गंगा की अविरलता ओर स्वछता का हम सभी को विशेष ध्यान रखना चाहिए।और गंगा जी मे कोई भी ऐसी वस्तु न डाले जिससे मा गंगा जी दूषित हो।

महासचिव मनाली चौहान जी ने कहा कि हम सबको साथ मिलकर माँ गंगा की सफाई करनी चाहिए। माँ गंगा में स्नान करने देश के कोने कोने से लोग आते ,तो हम सभी को मा गंगा जी को साफ रखना चाहिए। ताकि देश के कोने कोने से आये लोगों की आश्था के साथ कोई खिलवाड़ न हो। गंगा की स्वच्छता के ऊपर सभी को जागरूक होना चाहिए ।

जागरुकता हर घर में होनी चाहिए गंगा की सफाई को लेकर गंगा हमारी माता है इसकी साफ-सफाई हमारा कर्तव्य है ।
हम आज इस को सफाई नहीं करेंगे तो आगे आने वाली पीढ़ियां इससे दूषित होंगी और यह गंगा माता हमारी नष्ट हो जाएगी इसी को सब को ध्यान में रखना चाहिए की भारत के हर एक हर एक हर एक व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि गंगा का पानी परिपूर्ण रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.