कोटद्वार :
उत्तम सिंह
मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति उत्तराखंड के सदस्यों द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शिवपुरी कोटद्वार मे बैठक का आयोजन किया गया|। जिसमे संस्था की अध्यक्षा कमला डबराल संस्थापक राजेश डबराल प्रदेश संयोजक साहिल उनियाल पौड़ी संयोजक सुरेश भट्ट उपस्थित रहे । माननीया अध्यक्षा द्वारा महिलाओं को महिला अधिकारों की जानकरी दी गयी और उन्हे सशक्त बनने के लिए स्वरोजगार से जुड़ने को कहा जिसमे मे वह स्वयं के साथ साथ अपने परिवार का दायित्व निभा कर समाज मे एक उन्नत स्थान हासिल कर सके वहीं संस्थापक श्री राजेश डबराल द्वारा महिलाओं को बताया की वह अपना समूह बना कर घर पे बनाई जाने वाली समस्त चीजों का उत्पादन करे जिसे संस्था द्वारा आगे ले जाया जायेगा । महिलाओं ने उक्त प्रस्ताव को ध्यान मे रखते हुए जल्द समूह बनाकर काम शुरू करने को कहा साथ ही उन्होने संस्था के समस्त पदाधिकारियों को इस मुहिम के लिए धन्यवाद किया कार्यक्रम का सफल संचालन व संस्थान का समस्त परिचय साहिल उनियाल द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम संयोजिका संस्था की सदस्य करुणा देवी जी द्वारा आयी हुयी समस्त महिलाओं को धन्यवाद किया गया । कार्यक्रम मे रेखा नेगी , लक्ष्मी रावत, लक्ष्मी चौधरी ,कविता, गीता , सुनीता दिवेदी ,आदि महिलाये मौजूद रही ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें