ऋषिकेश:
उत्तम सिंह
देव भूमि जन जागृति मंच ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
श्यामपुर खैरीखुर्द में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शूभारम्भ मुख्य अतिथि निर्मल आश्रम संत जोध सिंह , डॉ दर्शन कुमार शर्मा , राज्य मंत्री( अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद, आयुष) व ग्राम प्रधान विजयराम पेटवाल ने दीप प्रज्यलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश के नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। राज्य आंदोलन में शहीदों को याद करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य प्राप्ति के लिए कई लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी । इस अवशर पर समिति द्वारा राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी ओर पुष्पा ममगाई को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों में खुशी, अंकिता, कनक, तृप्ति, प्रानशिका चमोली, मानषी, शानवी चमोली, वंदना, पारी, संचिता, रिद्धिमा, आदि थे।
इस अवसर पर सुंदरी रावत, बिशन सिंह गुसाईं, अनिता धस्माना, मंजू बलोधी, सुमन गैरोला,आनंद लखेड़ा, पूरण सुंदरियाल, गुरु प्रशाद रतूड़ी, वीरेंद्र धस्माना, सत्य प्रकाश कुकरेती, विमल किशोर, अनूप इष्टवाल, धर्मानंद, गंगा दत्त, भजगोविंद, विजय चौहान, विनय बलोधी, दीपक बिडलिया, मुकेश ढौंडियाल, शौर्य भटनागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
देव भूमि जन जागृति मंच ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
श्यामपुर खैरीखुर्द में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शूभारम्भ मुख्य अतिथि निर्मल आश्रम संत जोध सिंह , डॉ दर्शन कुमार शर्मा , राज्य मंत्री( अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद, आयुष) व ग्राम प्रधान विजयराम पेटवाल ने दीप प्रज्यलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश के नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। राज्य आंदोलन में शहीदों को याद करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य प्राप्ति के लिए कई लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी । इस अवशर पर समिति द्वारा राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी ओर पुष्पा ममगाई को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों में खुशी, अंकिता, कनक, तृप्ति, प्रानशिका चमोली, मानषी, शानवी चमोली, वंदना, पारी, संचिता, रिद्धिमा, आदि थे।
इस अवसर पर सुंदरी रावत, बिशन सिंह गुसाईं, अनिता धस्माना, मंजू बलोधी, सुमन गैरोला,आनंद लखेड़ा, पूरण सुंदरियाल, गुरु प्रशाद रतूड़ी, वीरेंद्र धस्माना, सत्य प्रकाश कुकरेती, विमल किशोर, अनूप इष्टवाल, धर्मानंद, गंगा दत्त, भजगोविंद, विजय चौहान, विनय बलोधी, दीपक बिडलिया, मुकेश ढौंडियाल, शौर्य भटनागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें