पौड़ी;
उत्तराखंड 19 साल का हाे गया परंतु नावेतली रिखणीखाल के लोगों के दर्द कम नही हुए, गांव में सडक नही पहुँची तो निकिता को जान से हाथ धोना पड़ा।
उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विधानसभा लैंसडाैन विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र के नावेतली गाँव में जब मीडिया टीम के साथ उत्तराखंड संघर्ष समिति के सयाेंजक प्रभुपाल सिंह रावत .डी पी एस रावत .प्रदीप कुमार व अन्य लाेग पहुँचे ताे गाँव वाले अपनी कई समस्याएँ लेकर टीम के आगे आये।
विगत कुछ माह पहले नावेतली की दसवीं में पढने वाली बेटी निकिता मात्र पेट दर्द की वजह से इस दुनिया से अलविदा हाे गई। कारण था सडक ना हाेना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ना हाेना
सरकार व विधायक सांसद द्वारा निकिता की माैत पर दाे शब्द भी नहीं बाेले गये
गाँव वालों का कहना हम आने वाले चुनाव 2019 में वाेट का बहिष्कार करेंगें सबसे पहले लाेगाें ने उत्तराखंड संघर्ष समिति व मीडिया टीम का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक ना उनके गाँव मीडिया पहुँची ना जनप्रतिनिधि पहली बार गाँव में उत्तराखंड संघर्ष समिति के साथ मीडिया पहुंची। मीडिया एवं उत्तराखंड संघर्ष समिति से ग्रामीणों ने कहा कि वे उनकी आवाज साेई हुई सरकार तक पहुँचाने का माध्यम बने।
.png)

एक टिप्पणी भेजें