ऋषिकेश,डोईवाला; -
दीपों का पर्व दीपावली ऋषिकेश नगरी एव ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गयी। धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घरों, प्रतिष्ठानों में उनका विधिवत पूजन किया गया। सूरज ढलते ही चारों ओर आकर्षक झालर झिलमिलाने लगीं। सड़क और घरों के ऊपर जल रहे दीपक और मोमबत्ती की मनभावन छटा देख धरती पर स्वर्ग की अनुभूति हो रही थी। घरो मे आँगन को रंगोली से सजाया गया
दीपो की खुशियां लोगों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी। बाजारों में लोग दिनभर आतिशबाजी, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, पूजन सामग्री व गहने की खरीदारी करते नजर आये
घर-घर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
डोईवाला में भी मुख्य बाजार में रौनक बनी रही। लोगो ने जमकर मिठाई की खरीदारी की।
धन सम्पदा की देवी माता लक्ष्मी को मनाने में जुट गए। घरों और प्रतिष्ठानों से आरती करने की स्वर लहरियां सुनाई देने लगी। सभी माता लक्ष्मी को अपने घर, प्रतिष्ठानों में बुलाने को आतुर दिखाई दिए। मिष्ठान का भोग लगाकर मां लक्ष्मी का आह्वान किया गया, फिर घर-घर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद आतिशबाजी चलाकर खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया।
दीपों का पर्व दीपावली ऋषिकेश नगरी एव ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गयी। धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घरों, प्रतिष्ठानों में उनका विधिवत पूजन किया गया। सूरज ढलते ही चारों ओर आकर्षक झालर झिलमिलाने लगीं। सड़क और घरों के ऊपर जल रहे दीपक और मोमबत्ती की मनभावन छटा देख धरती पर स्वर्ग की अनुभूति हो रही थी। घरो मे आँगन को रंगोली से सजाया गया
दीपो की खुशियां लोगों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी। बाजारों में लोग दिनभर आतिशबाजी, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, पूजन सामग्री व गहने की खरीदारी करते नजर आये
घर-घर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
डोईवाला में भी मुख्य बाजार में रौनक बनी रही। लोगो ने जमकर मिठाई की खरीदारी की।
धन सम्पदा की देवी माता लक्ष्मी को मनाने में जुट गए। घरों और प्रतिष्ठानों से आरती करने की स्वर लहरियां सुनाई देने लगी। सभी माता लक्ष्मी को अपने घर, प्रतिष्ठानों में बुलाने को आतुर दिखाई दिए। मिष्ठान का भोग लगाकर मां लक्ष्मी का आह्वान किया गया, फिर घर-घर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद आतिशबाजी चलाकर खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें