Halloween party ideas 2015


पौड़ी;
उत्तम सिंह

उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विधानसभा लैंसडाैन के विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र के  गाँव की गुडेशवरी देवी के लिये शायद कांग्रेस -भाजपा किसी भी सरकार के राज में कोई भी याेजना नही आई ।

जब मीडिया अंदर गाँव में पहुँची तो सबसे पहला घर मिला गुडेशवरी देवी का ।गुडेशवरी देवी आरक्षण के दायरे में आती है परंतु शायद आरक्षण भी इनके काम नही आया । गुडेशवरी देवी अपने पति आैर लडकी के साथ रहती है ।ये भूमि हीन परिवार है ।केवल मकान भर जितनी जगह है, गुडेशवरी देवी के पास।
मकान  पूरी तरह से जर जर हालात में है कभी भी काेई बडा हादसा हो सकता है। इस परिवार के साथ
जब मीडिया से गुडेशवरी देवी ने बात की ताे पता चला कि इन्हें मनरेगा से भी साल में चालीस पचास दिन काम मिलता है।
इंदिरा आवास प्रधानमंत्री आवास याेजना शायद इनके लिए नही है ,क्योंकि शौचालय के लिए पैसे नही मिले ।
उत्तराखंड संघर्ष समिति के संयाेजक प्रभुपाल सिंह रावत डी पी एस रावत प्रदीप कुमार अंदर गाँव में माैजूद थे ।उन्होंने  गुडेशवरी देवी के बारे  में ग्राम सभा प्रधान भारत सिंह रावत से बात की
भारत सिंह रावत से पूछा कि क्या उनकी नजर अबी तक गुडेशवरी देवी पर क्यों नही पडी? उनके पास इसका कोई जवाब नही मिला। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.