हरिद्वार;
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज ग्रुप ने रविवार को मालवीय घाट ऋषिकुल पर सफाई अभियान किया। कार्यकरणी अध्य्क्ष ऋषभ कुमार का कहना है कि आज मालवीय घाट की हालत देख कर बडी तकलीफ हुई कि घाट इतना गन्दा था। लेकिन हमारी टीम गंदगी से डरी नही उसे साफ किया और आगे भी ऐसे ही माँ गंगा के लिए हमारी टीम का एक एक कार्यकर्ता हमेशा तत्पर है और रहेगा। हम चाहते है कि हमारे साथ साथ ज्यादा जे ज्यदा लोग माँ गंगा की स्वछता ओर पवित्रता को ध्यान में रखे और ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़े। उपाध्यक्ष अर्चना चौहान मे कहा माँ गंगा हम सभी की जगत जननी है पापियों का नाश करने वली ऐसी पतित पावनी माँ गंगा की गोद मे हम लोगो को रहने का मौका मिला ।
ये सबसे बड़ी खुशी की बात है।प्रवक्ता मीनू चौधरी ने कहा कि माँ गंगा के।जल के लिए दूर दूर से लोग आते बे ओर हम सब तो बहुत नसीब वाले है कि हम लोग मा गंगा के तट पर रहते है तो हम सभी को मा गंगा की।सफाई का ध्यान रखना चाहिए।आज के अभियान में कार्यकारणी अध्य्क्ष ऋषभ कुमार ,नहासचिव मनाली चौहान। सलाहकार श्री अर्जुन सिंह जी प्रवक्ता मीनू चौधरी। अध्यक्ष अंकित राठौर।उपाध्यक्ष अर्चना चौहान ,शिल्प जी और सदस्य संगीता, सपना, कीर्ति,संजय ,रिंकी,अनुष्का,ज्योति,रोबिन वालिया आदि मौजूद रहे।
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज ग्रुप ने रविवार को मालवीय घाट ऋषिकुल पर सफाई अभियान किया। कार्यकरणी अध्य्क्ष ऋषभ कुमार का कहना है कि आज मालवीय घाट की हालत देख कर बडी तकलीफ हुई कि घाट इतना गन्दा था। लेकिन हमारी टीम गंदगी से डरी नही उसे साफ किया और आगे भी ऐसे ही माँ गंगा के लिए हमारी टीम का एक एक कार्यकर्ता हमेशा तत्पर है और रहेगा। हम चाहते है कि हमारे साथ साथ ज्यादा जे ज्यदा लोग माँ गंगा की स्वछता ओर पवित्रता को ध्यान में रखे और ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़े। उपाध्यक्ष अर्चना चौहान मे कहा माँ गंगा हम सभी की जगत जननी है पापियों का नाश करने वली ऐसी पतित पावनी माँ गंगा की गोद मे हम लोगो को रहने का मौका मिला ।
ये सबसे बड़ी खुशी की बात है।प्रवक्ता मीनू चौधरी ने कहा कि माँ गंगा के।जल के लिए दूर दूर से लोग आते बे ओर हम सब तो बहुत नसीब वाले है कि हम लोग मा गंगा के तट पर रहते है तो हम सभी को मा गंगा की।सफाई का ध्यान रखना चाहिए।आज के अभियान में कार्यकारणी अध्य्क्ष ऋषभ कुमार ,नहासचिव मनाली चौहान। सलाहकार श्री अर्जुन सिंह जी प्रवक्ता मीनू चौधरी। अध्यक्ष अंकित राठौर।उपाध्यक्ष अर्चना चौहान ,शिल्प जी और सदस्य संगीता, सपना, कीर्ति,संजय ,रिंकी,अनुष्का,ज्योति,रोबिन वालिया आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें