Halloween party ideas 2015


डोईवाला ;

स्थानीय निकाय चुनाव हेतु  भाजपा की प्रत्याशी नगीना रानी  के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। उन्होंने भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया और कहा कि  सरकार जनहित के लिए  कठोर फैसले लेने में पीछे नही हटेगी क्योंकि  उत्तराखंड की जनता द्वारा दिया  दो तिहाई बहुमत अत्यंत मूल्यवान है।
ऐसा माना जा रहा हैं कि निकाय चुनाव में भाजपा   को बागियों  से ,जो खतरा पैदा हुआ ,उसी नुकसान से बचाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री कोअपनी विधानसभा  की चुनावी रणनीति का हिस्सा बनना पड़ रहा है। विदित हो कि नगरपालिका अध्यक्ष के नामांकन के समय  भी मुख्यमंत्री उपस्थित रहे और उन्होंने शक्ति प्रदर्शन का  नेतृत्व भी किया था।

 कठोर फैसलों के रूप में नेशनल हाईवे घोटाला  का नाम लेते हुए कहा कि  वे  भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे ।मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों  के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।  चाहे वो २६ करोड़ की लागत से बनने वाला सूर्य धार बांध हो ,सिपेट या हर्रावाला में बनने वाला 300  बिस्तर का जच्चा बच्चा एवं कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण हो ।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शमसेर सिंह पुंडीर,भाजपा प्रत्याशी नगीना रानी,चुनाव संयोजक संजीव सैनी, करण बोरा,राजेन्द्र मनवाल कुसुम सिधु, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, जिला मंत्री दिनेश सजवाण,डब्बल सिंह भंडारी,नरेंद्र नेगी,मंजू चमोली, विपुल मंडोली,राजकुमार पुण्डीर, राज प्रधान,शैलेन्द्र कौर नितिन बर्थवाल, विजय भट्ट, पूनम चौधरी,अनिता अग्रवाल,मनोज काम्बोज, विजय बक्शी,उषा कोठारी, ममता नयाल, उदय पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.