रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भण्डारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 0 7 नवम्बर के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां जोरशोरों पर शुरु हो गई हैं। शनिवार की रात्रि से रविवार तक हुई वर्फवारी के चलते केदारपुरी ने करीब तीन से चार फिट मोटी वर्फ की चादर ओढ ली है। जिससे धाम में कडाके की ठण्ड पड रही है और तैयारियों में दिक्कतें आ रही हैं। धाम का पारा माइनेश एक डिग्री से माइनेस सात डिग्री तक पहुंच जा रहा है जिससे नलों का पानी भी जमने लग गया है। रविवार को सुबह से धूप खिली हुई है ।जिससे बर्फ हटाने का कार्य जारी है। 7 नवम्बर को पीएम का दौरा प्रस्तावित माना जा रहा है हालांकि अभीतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बावजूद इसके केदारनाथ धाम में तैयारियां जोरशोरों पर हैं। एसडीएम उखीमठ व पुलिस उपाधीक्षक तैयारियों में जुटे हैं और सोमावार को पीएम डियूटी से जुडे सभी अधिकारी भी केदारनाथ पहुंच जायेंगे। पीएम सुरक्षा से जुडी एसपीजी की टीमें भी रविवार देर शाम तक केदारनाथ पहुंच जायेंगी। बता दें कि ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 9 नवम्बर को सुबह साढे आठ बजे अगले माह शीतकाल में छह माह के लिए बन्द कर दिये जायेंगे। पीएम द्वारा धाम में शुरु की गयी 5 पुर्ननिर्माण परियोजनाओं की भी प्रगति देखी जानी हैं इनमें से मुख्य मंदिर के सामने चबूतरा निर्माण व सरस्वती नदी कटाव योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
साथ ही शंकराचार्य समाधि स्थल निर्माण व अन्य कार्य अभी भी जारी हैं यही नहीं पीएम के युवावस्था के दौरान गरुडचट्टी में विताये गये लम्बे समय की यादों को ताजा करने के लिए भी प्रशासन जुटा हुआ है ।आपदा के बाद गरुढचट्टी का सम्पर्क केदारनाथ से पूरी तरीके से कट चुका था और अब यहां पैदल रास्ते का निर्माण भी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि मौसम ठीक रहता है तो पीएम गरुड़ चट्टी भी जा सकते हैं।
भूपेंद्र भण्डारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 0 7 नवम्बर के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां जोरशोरों पर शुरु हो गई हैं। शनिवार की रात्रि से रविवार तक हुई वर्फवारी के चलते केदारपुरी ने करीब तीन से चार फिट मोटी वर्फ की चादर ओढ ली है। जिससे धाम में कडाके की ठण्ड पड रही है और तैयारियों में दिक्कतें आ रही हैं। धाम का पारा माइनेश एक डिग्री से माइनेस सात डिग्री तक पहुंच जा रहा है जिससे नलों का पानी भी जमने लग गया है। रविवार को सुबह से धूप खिली हुई है ।जिससे बर्फ हटाने का कार्य जारी है। 7 नवम्बर को पीएम का दौरा प्रस्तावित माना जा रहा है हालांकि अभीतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बावजूद इसके केदारनाथ धाम में तैयारियां जोरशोरों पर हैं। एसडीएम उखीमठ व पुलिस उपाधीक्षक तैयारियों में जुटे हैं और सोमावार को पीएम डियूटी से जुडे सभी अधिकारी भी केदारनाथ पहुंच जायेंगे। पीएम सुरक्षा से जुडी एसपीजी की टीमें भी रविवार देर शाम तक केदारनाथ पहुंच जायेंगी। बता दें कि ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 9 नवम्बर को सुबह साढे आठ बजे अगले माह शीतकाल में छह माह के लिए बन्द कर दिये जायेंगे। पीएम द्वारा धाम में शुरु की गयी 5 पुर्ननिर्माण परियोजनाओं की भी प्रगति देखी जानी हैं इनमें से मुख्य मंदिर के सामने चबूतरा निर्माण व सरस्वती नदी कटाव योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
साथ ही शंकराचार्य समाधि स्थल निर्माण व अन्य कार्य अभी भी जारी हैं यही नहीं पीएम के युवावस्था के दौरान गरुडचट्टी में विताये गये लम्बे समय की यादों को ताजा करने के लिए भी प्रशासन जुटा हुआ है ।आपदा के बाद गरुढचट्टी का सम्पर्क केदारनाथ से पूरी तरीके से कट चुका था और अब यहां पैदल रास्ते का निर्माण भी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि मौसम ठीक रहता है तो पीएम गरुड़ चट्टी भी जा सकते हैं।
.png)

एक टिप्पणी भेजें