विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए विराट ने एक और रिकॉर्ड बना दिया । उन्होंने
सचिन की 259 पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा और वन डे में 37वा शतक बनाया। वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हज़ार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने। 205 वी पारी में उन्होंने इतिहास रच दिया। 205 पारी में उन्होंने 10 हज़ार 63 रन बनाकर सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
वाईजैक में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे खेलते हुए कैप्टेन कोहली ने 129 गेंदों पर 157 रन बनाए जिसमे 13 चौके भी शामिल है। भारत ने वेस्टइंडीज़ को 321/6 का लक्ष्य दिया है।
10 साल 67 दिन में विराट कोहली ने ,इस लक्ष्य को प्राप्त किया है जबकि सचिन ने 11साल 103 दिन में 10000 रन का लक्ष्य प्राप्त किया था।
एक टिप्पणी भेजें