डोईवाला;
नगरपालिका, डोईवाला का विस्तारीकरण होने पर और चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सीएम की विधानसभा के भाजपाई तैयारी की मुद्रा में आ गए है। टिकट के लिए भाजपा पार्टी समर्थक सीएम के निकटतम संगियों को खोजने में या मिजाज पुरसी में लग गए है। कुछ प्रत्याशियों ने तो दृढ़ता से मन बना ही लिया है कि चुनाव लड़ना ही है,चाहे पार्टी टिकट दे या न दें। अध्यक्ष पद के लिये भी खींचतान बने रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अभी कल ही हुई भाजपाइयों की मीटिंग में कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया है, परंतु कार्यकर्तायों को अनुशासन और भीतरघात न करने का पाठ जमीन पर क्लास लगाकर सीखा दिया गया है। ताकि आगामी चुनाव में पार्टी के कलह ,जनता के सामने ना दिखे।
कल अग्रवाल धर्मशाला डोईवाला में स्थानीय निकाय चुनाव के सम्बंध में जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी श्रीमान नरेश बंशल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों के काम काज से आज देश और प्रदेश की जनता बहुत खुश है
.इसका लाभ हमे आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा..और डोईवाला नगर पालिका सहित भाजपा समस्त उत्तराखंड में प्रचण्ड मतो से जीत कर आयेगी।श्री बंसल ने कहा कि 18 अक्टूबर तक अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा इन्वेस्टर समिट से उत्तराखंड में एक हजार चालीस लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है जिसका फायदा उत्तराखंड की आम जनता को मिलेगा और संघठन को भी इसका लाभ मिलेगा.. उन्होंने कार्यकर्ताओ से चुनाव में कमर कस कर काम करने की अपील की
बैठक में करण बोरा, मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान,राजेन्द्र मनवाल,डबल सिंह भंडारी,संजीव सैनी,रामेश्वर लोधी,पुरषोत्तम डोभाल,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये..। इस अवसर पर जिला महा मन्त्री सुदेश कंडवाल,जिला मंत्री दिनेश सजवाण,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, राज प्रधान,नितिन बर्थवाल,प्रेम पुण्डीर,कोमल कनोजिया, प्रवीण कनोजिया ममता नयाल,मनोज काम्बोज,राजेन्द्र तड़ियाल,लछि राम लोधी,मंदीप बजाज,राकेश नोटियाल विपुल सजवाण,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी अनिता ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संजीव लोधी ने किया..
नगरपालिका, डोईवाला का विस्तारीकरण होने पर और चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सीएम की विधानसभा के भाजपाई तैयारी की मुद्रा में आ गए है। टिकट के लिए भाजपा पार्टी समर्थक सीएम के निकटतम संगियों को खोजने में या मिजाज पुरसी में लग गए है। कुछ प्रत्याशियों ने तो दृढ़ता से मन बना ही लिया है कि चुनाव लड़ना ही है,चाहे पार्टी टिकट दे या न दें। अध्यक्ष पद के लिये भी खींचतान बने रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अभी कल ही हुई भाजपाइयों की मीटिंग में कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया है, परंतु कार्यकर्तायों को अनुशासन और भीतरघात न करने का पाठ जमीन पर क्लास लगाकर सीखा दिया गया है। ताकि आगामी चुनाव में पार्टी के कलह ,जनता के सामने ना दिखे।
कल अग्रवाल धर्मशाला डोईवाला में स्थानीय निकाय चुनाव के सम्बंध में जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी श्रीमान नरेश बंशल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों के काम काज से आज देश और प्रदेश की जनता बहुत खुश है
.इसका लाभ हमे आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा..और डोईवाला नगर पालिका सहित भाजपा समस्त उत्तराखंड में प्रचण्ड मतो से जीत कर आयेगी।श्री बंसल ने कहा कि 18 अक्टूबर तक अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा इन्वेस्टर समिट से उत्तराखंड में एक हजार चालीस लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है जिसका फायदा उत्तराखंड की आम जनता को मिलेगा और संघठन को भी इसका लाभ मिलेगा.. उन्होंने कार्यकर्ताओ से चुनाव में कमर कस कर काम करने की अपील की
बैठक में करण बोरा, मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान,राजेन्द्र मनवाल,डबल सिंह भंडारी,संजीव सैनी,रामेश्वर लोधी,पुरषोत्तम डोभाल,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये..। इस अवसर पर जिला महा मन्त्री सुदेश कंडवाल,जिला मंत्री दिनेश सजवाण,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, राज प्रधान,नितिन बर्थवाल,प्रेम पुण्डीर,कोमल कनोजिया, प्रवीण कनोजिया ममता नयाल,मनोज काम्बोज,राजेन्द्र तड़ियाल,लछि राम लोधी,मंदीप बजाज,राकेश नोटियाल विपुल सजवाण,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी अनिता ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संजीव लोधी ने किया..
एक टिप्पणी भेजें